Advertisment

अडाणी केस में कांग्रेस से TMC ने कहा- देश में और भी मुद्दे हैं, संसद प्रभावित मत करें

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष अडाणी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा कर रहा है. हालांकि, मामले में कांग्रेस को अब झटका लग गया है. क्योंकि इंडी गठबंधन में शामिल टीएमसी ने अलग कांग्रेस से अलग राह चुन ली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
TMC Slams Congress over Adani Case in Parliament TMC Says there are other issues in India

TMC Slams Congress over Adani Case in Parliament

Advertisment

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र को दो दिन बीत चुके हैं. दोनों दिन पूरी तरह से हंगामें की भेंट चढ़ गए. गौतम अडाणी के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. अडाणी मुद्दे पर अब इंडिया गठबंधन में फूट दिखाई दे रही है. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में अलग रुख अपनाया है. टीएमसी के नेताओं ने लोकसभा में देश के अन्य मुद्दों को उठाने की बात कही. 

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार को बैठक की थी. बैठक के बाद सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि टीएमसी चाहती है कि संसद में काम हो. हम नहीं चाहते कि सिर्फ एक ही मुद्दा सदन को प्रभावित करे.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Jharkhand New CM: ये दिग्गज नेता बनेगा झारखंड का नया मुख्यमंत्री, आज होगा शपथ ग्रहण; एक लाख लोग होंगे शामिल

इन मुद्दों को संसद में उठाएगी टीएमसी

टीएमसी की रणनीति से कांग्रेस हैरान है. टीएमसी कुपोषण, मणिपुर की स्थिति. खाद्य सामाग्री की कमी, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बहस करना चाहती है. टीएमसी संसद में अपराजिता बिल के मुद्दे को उठाना चाहती है. दरअसल, अपराजिता बिल बंगाल विधानसभा में पास हो चुका है लेकिन बिल राज्यपाल के कार्यालय में लंबित है. टीएमसी का कहना है कि वे इस मुद्दे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष उठाएंगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी सहित अन्य उत्तरी राज्यों में कोहरे का Alert, पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी; जानें अपने प्रदेश का हाल

कांग्रेस से अलग रहेगी टीएमसी की रणनीति

टीएमसी नेताओं ने साफ किया कि विपक्षी गठबंधन में रहने का उनका उद्देश्य सरकार को घेरना है. उनकी रणनीति हर मुद्दे पर कांग्रेस से अलग हो सकती है. बता दें, टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर तो इंडी गठबंधन का हिस्सा है लेकिन वे राज्य में किसी भी प्रकार के गठबंधन में नहीं हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

congress parliament-session tmc Special Parliament session Parliament Sessions parliament session today
Advertisment
Advertisment
Advertisment