दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात के कारण बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी. इजराइली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान पर हमला किया है. वायनाड लैंडस्लाइड को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने से केंद्र ने इनकार किया है. त्रिपुरा में दो फर्जी टिकट चेकर को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. यूपी सरकार ने पीसीएस परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. यहां पर परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर के दायरे में होंगे. बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आज बिहार के जुमई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
दिल्ली की हवा जहरीली, AQI 400 पार
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 है. ये काफी खतरनाक वर्ग में है. आज कई इलाकों में AQI 450 के पार है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में AQI का स्तर क्या है. आनंद विहार 441, बवाना 455, जहांगीरपुरी 458, मुंडका 449, रोहिणी 452, वजीरपुर 455 है.
-
Nov 15, 2024 13:16 ISTकांग्रेस से तीन बार के विधायक रहे वीर सिंह धीमान AAP में हुए शामिल
कांग्रेस नेता और तीन बार के विधायक वीर सिंह धीमान ने आम आदमी पार्टी से हाथ मिला लिया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल किया.
-
Nov 15, 2024 12:08 ISTदिल्ली के सराय कालेखां ISBT चौक का नाम बदला
दिल्ली के सराय कालेखां ISBT चौक के नाम को बदलकर बिरसा मुंडा चौक किया गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की।
-
Nov 15, 2024 11:02 ISTतेलंगानाः अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ को नोटिस, बड़े कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने से पहले दी हिदायत
तेलंगाना सरकार ने अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ को एक कार्यक्रम से नोटिस थमाया है. आज यानि 15 नवंबर को हैदराबाद में होने वाले ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट के आयोजको को नोटिस जारी किया है. नोटिस के तहत उन्हें शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने को गाने बचने की हिदायत दी गई है. इसके साथ नोटिस में कहा गया कि आयोजकों और गायक को लाइव शो के दौरान मंच पर बच्चों का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई है.
-
Nov 15, 2024 08:41 ISTपीएम मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा देश: सीएम मोहन यादव
महाराष्ट्र मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के अनुसार, ‘मैंने अमरावती के अचलपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. यहां का माहौल देखा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोगों का भाजपा पर विश्वास बढ़ रहा है.’ मैं महाराष्ट्र के लोगों से अपील करता हूं. भाजपा को वोट दें और एक बार फिर हमारी सरकार बनाएं.’
-
Nov 15, 2024 08:38 ISTकार्तिक पूर्णिमा पर वाराणसी में गंगा नदी में स्नान, उमड़ी भीड़
यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र स्नान करने को लेकर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई.
#WATCH | UP: A large crowd of devotees witnessed in Varanasi to take holy dip in Ganga River, on the occasion of Kartik Purnima pic.twitter.com/deI3oetXCN
— ANI (@ANI) November 15, 2024