Todays News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे का दौरा करेंगे. यहां पर वे शाम को छह बजे जिला न्यायालय मेट्रो स्टेशन से जिला न्यायालय से स्वर्गेट, पुणे तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए आज राहुल गांधी कई जनसंभाएं करने वाले हैं. वक्फ संशोधन बिल के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति छह से पांच राज्यों राज्यों में घूमेगी. वहीं केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी आज मुंबई जाने वाले हैं. ये कल यानि शुक्रवार को राजनीति पार्टियों और विभागीय अधिकारियों संग बैठक करने वाले हैं. इसके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. यहां पर वे सदस्यता अभियान को लेकर बैठक करने वाले हैं.
मुंबई में भारी बारिश के कारण कई स्कूल बंद
मुंबई के भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में स्कूल को बंद कर दिया गया है. यहां पर अंधेरी, विलेपार्ले, बांद्रां सहित कुर्ला, घाटकोपर, वर्ली समेत कई इलाकों में बारिश के कारण यातायात प्रभावित है. बच्चों को किसी तरह की दिक्कत न हो इस कारण यहां के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे राहुल गांधी
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज से प्रचार की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा के आखिरी दौरे में पहुंचने पर प्रचार में एंट्री ली है. ऐसे में उनके चुनावी जनसभाओं पर सभी की नजरें टिकी हैं.
जेपी नड्डा आज जाएंगे छत्तीसगढ़
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ जाएंगे. नड्डा कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश की बीजेपी सरकार के सीएम विष्णुदेव साय, पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों विधायक, सांसदों के संग सभी बड़े नेताओं के संग बैठक करने वाले हैं.
केंद्रीय चुनाव आयोग तीन दिवसीय दौरे पर होगा
केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी मुंबई जाने वाले हैं. इसके बाद वे 27 सितंबर को कई राजनीतिक पार्टियों और विभागीय अफसरों के संग बैठक करने वाले हैं. वहीं 28 को सभी जिला कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक भी करेंगे. बाद में चुनाव आयोग के अधिकारी 28 सितंबर की शाम साढ़े 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
पीएम मोदी आज राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी में हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा के लिए लंबे समय तक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पीएम सभी कार्यकर्ताओं से जमीनी हालात पर चर्चा करेंगे. इसके साथ उनका हालचाल और कार्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी लेंगे.