Advertisment

आइए मिलकर वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें, ऐतिहासिक जीत के बाद PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने 277 इलेक्ट्रोरल सीटें पर विजय प्राप्त की है. जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi and donald trump

pm modi and donald trump

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा. ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई को लेकर और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने का काम करें. पीएम मोदी ने लिखा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे रहे. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 277 इल्केटोरेल सीटें जीती है. वहीं कमला हैरिस ने 226 इलेक्टोरेल सीटें हासिल कर ली हैं. बहुमत का आंकड़ा 270 है.

चुनाव नतीजों में अहम हैं स्विंग स्टेट

व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा, यह सात स्विंग स्टेट के नतीजों से पता चलता है. इन स्टेट में एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं. कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, वर्जीनिया, कोलोराडो और मिनेसोटा से चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा,  मोंटाना, मिसौरी और उताह में विजय पाई है. 

कमला हैरिस ने मेन में फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में जीत दर्ज की. उन्होंने कैलिफोर्निया, ओरेगॉन और वाशिंगटन में जीत पाई. डेमोक्रेट सुहास सुब्रमण्यम ने उत्तरी वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी सदन की एक सीट को लेकर चुनाव जीत लिया है. अमेरिका में 50 राज्य हैं और इनमें अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को मानते आए हैं. ये स्टेट पार्टी के गढ माने जाते हैं. वहीं कुछ स्विंग स्टेट हैं. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाने इन स्विंग स्टेट में मतदाताओं का रुझान अकसर बदल जाता है. कुल 538 निर्वाचक मंडल के लिए मतदान होता है. 270 या उससे ज्यादा निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव विजेता घोषित किया जाता है. 

newsnation Donald Trump Newsnationlatestnews American President Donald Trump American Presidents Donald Trump
Advertisment
Advertisment