Advertisment

Train Cancelled: रेलवे ने 45 ट्रेनों को किया रद्द, 41 को किया गया डायवर्ट, भारी बारिश बनी वजह

Train Cancelled: देश के कई इलाकों में भारी बारिश के बीच रेलवे ने 45 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जबकि 41 ट्रेनों के रास्ते में परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train Cancelled 1 September

Train Cancelled: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ों पर भूस्खलन तो मैदानी इलाकों में बाढ़ से हालात खराब हैं. भारी बारिश के चलते तमाम सड़कें टूट गई हैं और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इस बीच दक्षिण मध्य रेलवे ने 45 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि 56 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वहीं पांच ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं है. बता दें कि गुजरात में बारिश के चलते सबसे ज्यादा हालात खराब है. इसके बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

  1. विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713),

    2. सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714),

    3. गुंटूर-सिकंदराबाद (17201)

    4. सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233)

    5. सिकंदराबाद-गुंटूर (12706)

    6. गुंटूर-सिकंदराबाद (12705)

    7. सिकंदराबाद-गुंटूर (17202) )

    8. विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद (20708)

    9. काकीनाडा पोर्ट-लिंगमपाली (12737)

    10. गुडूर-सिकंदराबाद (12709)

    11. भद्राचलम-बल्हारशाह (17033)

    12. बल्हारशाह-काजीपेट (17004)

    13. भद्राचलम-सिकंदराबाद (17660)

    14. सिकंदराबाद-भद्राचलम। (17659)

    15. काजीपेट- दोर्नाकल (07753)                                                                                                                                      ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कांग्रेस नेता ने पत्नी और दो बेटों के साथ की खुदकुशी, जहर खाकर दी जान



    16. हैदराबाद-शालीमार (18046)

    17. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम (20707)

    18. विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद (20708)

    19. सिकंदराबाद-हावड़ा (12704)

    20. हावड़ा-सिकंदराबाद (12703)

    21. सिकंदराबाद- तिरुवनंतपुरम (17230)

    22. तिरुवनंतपुरम-सिकंदराबाद (17229)

    23. महबूबनगर-विशाखापत्तनम (12862)

    24. लिंगमपल्ली-सीएसटी मुंबई (17058)

    25. सीएसटी मुंबई-लिंगमपल्ली (17057)

    26. करीमनगर-तिरुपति (12762)

    27. हैदराबाद-विशाखापत्तनम (12728)

    28. विशाखापत्तनम -हैदराबाद (12727)

    29. बीदर-मचीलीपट्टनम (12750)

    30. तांबरम-हैदराबाद (12759)

    31. हैदराबाद-तांबरम (12760)

    32. विशाखापत्तनम-एलटीटी मुंबई (18519)

    33. विशाखापत्तनम-महबूबनगर (12861)

    34. काकीनाडा बंदरगाह-लिंगमपल्ली (12775)

    35. लिंगमपल्ली-काकीनाडा पोर्ट (12776)

    36. सिकंदराबाद-बनारस (07013)

    37. बनारस-सिकंदराबाद (07014)

    38. नरसापुर-हैदराबाद (07632)

    39. एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर (03242)

     

    ये भी पढ़ें: KC Tyagi Resigns: केसी त्यागी ने JDU के प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की लिस्ट

एससीआर ने भी पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. इनमें तिरूपति-करीमनगर (12761) ट्रेन को विजयवाड़ा-करीमनगर के बीच रद्द किया गया है. जबकि विशाखापत्तनम-नई दिल्ली (20805) को विजयवाड़ा-नई दिल्ली के बीच रद्द किया गया है. वहीं सिरपुर कागजनगर-भद्राचलम (17034) को काजीपेट-भद्राचलम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

रेलवे ने जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया है उनमें विशाखापत्तनम-नांदेड़ (20811) को विजयवाड़ा-गुंटूर-नलगोंडा-पगिडिपल्ली के रास्ते डायवर्ट किया गया है.

दानापुर-बेंगलुरु (03241) को काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-धर्मावरम के रास्ते डायवर्ट किया गया.

निज़ामुद्दीन-कन्याकुमारी (12642) को बल्हारशाह-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल-कडपा-रेनिगुंटा-अराक्कोनम-चेन्नई बीच के रास्ते मोड़ दिया गया.

सीएसटी मुंबई-भुवनेश्वर (11019) को सिकंदराबाद-पगिडीपल्ली-गुंटूर-विजयवाड़ा के रास्ते मोड़ दिया गया.

Advertisment

भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई (11020) को विजयवाड़ा-गुंटूर-पगिडिपल्ली-सिकंदराबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया.

एर्नाकुलम-निजामुद्दीन (12645) को रेनिगुंटा-गुंटकल-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह के रास्ते मोड़ दिया गया.

Rain in india heavy rain Indian Railway South India Train cancelled
Advertisment
Advertisment