Train Cancelled: 29-31 जुलाई तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने रद्द की 62 गाड़ियां

Train Cancelled: रेलवे ने सोमवार से लेकर बुधवार तक कई ट्रेनों को रद्द किया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटर जरूर देख लें. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train Cancelled
Advertisment

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं या आने वाले एक दो दिन में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि रेलवे में आने वाले तीन दिनों तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, मध्य रेलवे ने पुणे डिवीजन के दौंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिवसीय ब्लॉक का ऐलान किया है. जिसके चलते 29 से 31 जुलाई (सोमवार से बुधवार) तक कई ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा. रेलवे ने 29 जुलाई को 15 ट्रेनें, 30 जुलाई को 23 ट्रेनें और 31 जुलाई को 24 ट्रेनों को रद्द किया है.

इनके अलावा कई अन्य ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा. जिन ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा उनमें पुणे-मिराज-कुर्दुवाड़ी, गुंतकल-बेलारी-हुबली-मिराज-पुणे और मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिराज शामिल हैं. ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के रूट को भी कम किया गया है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, यूपी से बिहार तक सस्ता हुआ तेल

सोमवार को रद्द रहेंगे ये ट्रेनें

कल यानी सोमवार (29 जुलाई) को ट्रेन संख्या 12169/12170 पुणे-सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 12025/12026 पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस, 01532 बारामती-दौंड डीएमयू,, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01511 /01512 पुणे-बारामती-पुणे डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे एक्सप्रेस, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर,  01461/01462 सोलापुर-दौंड-सोलापुर डीएमयू,  01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01533 पुणे और दौंड डीएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी.

ये भी पढ़ें: New Governor List: बड़ा उलटफेर! मणिपुर-झारखंड और तेलंगाना समेत 10 राज्यों के बदले गवर्नर, जानें किस राज्यपाल ने दिया इस्तीफा?

मंगलवार को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

जबकि मंगलवार यानी 30 जुलाई को गाड़ी संख्या  01521 पुणे-दौंड डीएमयू,  01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस,  01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस,  01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 1417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू और 01532 बारामती-दौंड डीएमयू शामिल है.

ये भी पढ़ें:  बीजेपी की बैठक जारी, CM योगी ने इन मुद्दों पर रखी अपनी बात

 31 जुलाई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

वहीं बुधवार यानी 31 जुलाई को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 11417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू,  01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू और  01532 बारामती-दौंड डीएमयू ट्रेन शामिल है.

ये भी पढ़ें: इजरायली नियंत्रण वाले मजदल शम्स में हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, 12 लोगों की मौत

Indian Railway Railway Train cancelled latest news on train cancelled Express Train Cancelled
Advertisment
Advertisment
Advertisment