Tripura News: पिछले हफ्ते बांग्लादेश में अगवा किए गए त्रिपुरा के एक व्यक्ति की वतन वापसी हो गई. दरअसल, ये व्यक्ति बांग्लादेश घूमने गया था. इसी दौरान उसको कथित तौर पर किडनैप कर लिया गया. उसे फिरौती के लिए अगवा किया गया था. इस व्यक्ति को शुक्रवार को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सौंप दिया. बता दें कि इस व्यक्ति को बेलोनिया बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ कंपनी कमांडर द्वारा अपने बीजीबी समकक्ष के साथ फ्लैग मीटिंग करने के बाद भारतीय सैनिकों को सौंप दिया गया.
बीएसएफ ने जारी किया बयान
बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीजीबी ने शुक्रवार सुबह 10:30 बजे भारत और बांग्लादेश के आव्रजन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भारतीय नागरिक चल्ला फ्रू मोग को बीएसएफ को सौंप दिया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि चल्ला फ्रू मोग दक्षिण त्रिपुरा जिले के मोगपारा का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का मुरीद हुआ ये बांग्लादेशी दिग्गज, तारीफ में कही ऐसी बात , जानकर दूसरे गेंदबाजों को आएगी शर्म
पत्नी ने लगाया था अगवा करने का आरोप
उनकी पत्नी स्वप्ना मोग ने कल बीएसएफ कंपनी कमांडर से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनके पति 13 सितंबर को अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बेलोनिया लैंड कस्टम स्टेशन के माध्यम से वैध वीजा के साथ बांग्लादेश गए थे. वापस आते समय, बांग्लादेशियों के एक समूह ने उनका अपहरण कर लिया था. अपराधियों ने उसकी रिहाई के लिए एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
ये भी पढ़ें: कौन है हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील, जिसे इजरायल ने किया ढेर, हमले से दहला बेरूत!
BSF ने किया भारतीय नागरिक के अगवा करने का विरोध
उसके बाद सुबह 11:30 बजे भारतीय पक्ष में बीएसएफ के बेलोनिया बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) और बांग्लादेश की ओर बीजीबी के मजूमदारहाट बीओपी के बीच एक कंपनी कमांडर-स्तरीय फ्लैग मीटिंग आयोजित की. बैठक के दौरान, बीएसएफ कंपनी कमांडर ने विरोध किया और बांग्लादेश में एक भारतीय नागरिक के अपहरण के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की.
ये भी पढ़ें: कौन है हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील, जिसे इजरायल ने किया ढेर, हमले से दहला बेरूत!
बीजीबी कंपनी कमांडर ने बताया कि मामले में शामिल एक बदमाश को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश जारी है. इसके साथ ही बीजीबी कमांडर ने यह भी आश्वासन दिया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, चटोग्राम में बांग्लादेश पुलिस की हिरासत में मौजूद भारतीय नागरिक को बीएसएफ को सौंप दिया जाएगा.