एक तरफ देश के कई राज्यों में जहां चुनावी माहौल बना हुआ है. वहीं, बीजेपी के एक नेता के निधन की खबर ने सबको हिला कर रख दिया है. बीजेपी नेता के निधन से उनके समर्थकों में भारी दुख का माहौल है. इसके साथ ही पार्टी नेताओं में इस दुख की घड़ी में बीजेपी नेता के परिवार वालों का सांत्वना दी है. यहां हम बात कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की. दरअसल, यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता ऋषि उपाध्याय का आज यानी रविवार को निधन हो गया. ऋषि बीजेपी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: अभी-अभी अमित शाह ने कर दिया बड़ा ऐलान- अब महिलाओं को हर महीने मिलेगी इतनी रकम
बीजेपी नेता की अचानक बिगड़ी तबीयत
कुछ दिन पहले अचानक ऋषि उपाध्याय की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को उनको ऑपरेशन के लिए ले जाया जाना था, लेकिन सुबह-सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उनका निधन हो गया. बीजेपी नेता के निधन की जिम्मेदारी जैसे ही लोगों को लगी तो उनमे शोक की लहर दौड़ गई, जिसके साथ उनके घर पर लोगों को तांता लगना शुरू हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि उपाध्याय प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र के अजीत नगर मुहल्ले के रहने वाले थे. वह लंबे समय से बीजेपी युवा मोर्चा की राजनीति में सक्रिय थे.
यह खबर भी पढ़ें- Alert: कभी नहीं देखी होगी इतनी ठंड, बर्फ बन जाएगा नलों का पानी, जम जाएगा नसों का खून! फिर दिन-रात होगी बारिश...पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी
पार्टी नेताओं में दौड़ी शोक की लहर
ऋषि उपाध्याय के आकस्मिक निधन की खबर लगते ही पार्टी नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई. बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेताओं को उनके घर पर तांता लग गया. भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मिश्र, भाजपा नेता शिवशंकर सिंह समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने ऋषि उपाध्याय के निधन पर गहरी संवेदना जताई है.