Advertisment

जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर मचा बवाल, विधायकों में बहस और हाथापाई

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर बवाल मचा हुआ है. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत देखी जा रही है. यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jammu assembly

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में हंगामा

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर बवाल हो रहा है. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो रही है. यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है. बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया. इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायाकों के बीच बहस और हाथापाई आरंभ हो गई.

बैनर दिखाने का भाजपा ने विरोध किया. बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर जबरदस्त हंगामा किया. हालात यहां तक पहुंच गए कि मार्शल को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. इसके बाद सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी. 

जम्मू कश्मीर में हालात को खराब करने की कोशिश : रवींद्र रैना 

भाजपा नेता रवींद्र रैना के अनुसार, 370 अब इतिहास बन गया है. उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का हौंसले को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. 370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया है. ऐसे में 370 के प्रस्ताव को गैर संवैधानिक तरह से विधानसभा में लाकर चोरों की तरह छिपकर जल्दबाली में पेश करना यह दिखाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोबारा जम्मू कश्मीर में हालात को खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं.

ये भारत माता की पीठ पर कांग्रेस ने खंजर घोंपा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसी आतंकवादियों के एजेंडे पर काम कर रही है. वह कश्मीर में साजिश रच रही है. मगर भाजपा विधानसभा के अंदर और बाहर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ईंट से ईंट बजा देगी. इस एजेंडे को चलने नहीं दिया जाएगा. 

newsnation jammu-kashmir Newsnationliveupdates Newsnationlatestnews Jammu & Kashmir Assembly
Advertisment
Advertisment
Advertisment