/newsnation/media/media_files/2025/01/04/9nLqrosTiUUNeIss7IL1.jpg)
भारत आएंगे अमेरिकी NSA Photograph: (Social Media)
Indo US News: भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होते जा रहे हैं. यूएस में नवर्निवाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन (Jake Sullivan) भारत दौरे पर आएंगे. उनका ये दौरा दो दिवसीय होगा. मिली जानकारी के अनुसार, जेक सुलिवन 5 और 6 जनवरी को भारत दौरे पर रहेंगे. ऐसे में अमेरिकी एनएसए के भारत दौरे पर दुनिया की निगाहें टिक गई हैं. आइए जानते हैं NSA सुलिवन का दौरा कितना अहम?
जरूर पढ़ें: Food Market में भीषण लगने से हाहाकार, 8 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर, सन्न कर देगा हादसे का Video!
दौरे को लेकर MEA ने दी जानकारी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन के दौरे को लेकर मीडिया को जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन भारत आने वाले हैं. वह अपने भारतीय समकक्ष एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. यह रिश्ता इतना मजबूत है कि दोनों देशों (भारत-अमेरिका) के बीच लगातार चर्चा होती रहती है.'
#WATCH | Delhi: US NSA Jake Sullivan's upcoming visit to India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " US NSA Jake Sullivan is going to visit India and he will meet his Indian counterpart NSA Ajit Doval. This relationship is so strong that continuous discussions keep happening… pic.twitter.com/JDQMlxkg9t
— ANI (@ANI) January 3, 2025
US NSA सुलिवन का दौरा क्यों अहम?
अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने बताया कि NSA जेक सुलिवन 5 और 6 जनवरी को भारतीय NSA अजीत डोभाल के साथ नई दिल्ली में एक अहम बैठक करेंगे. अपने दौरे के दौरान एनएसए जुलिवन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे IIT दिल्ली का भी दौरा करेंगे. US NSA सुलिवन का दौरा भारत के लिए कई मायनों में अहम है. इससे भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को एक नई ऊंचाई मिलेगी.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन के दौरे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा होगी. साथ ही अंतरिक्ष, रक्षा, स्ट्रैटिजिक टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन से लेकर इंडो-पैसिफिक और उससे आगे की साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं तक के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.
जरूर पढ़ें:Chhattisgarh से नक्सलियों को सफाया जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 नक्सली, जानिए- क्या है ताजा अपडेट