Vande Bharat Metro News: वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके तहत जल्द ही आप वंदे भारत मेट्रो ट्रेन से सफर कर पाएंगे. हालांकि अभी सिर्फ लोग केरल में ही इस ट्रेन का आनंद ले पाएंगे. क्योंकि केरल में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है.
दरअसल, शनिवार को चेन्नई बीच से कटपड़ी रूट पर वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल पूरा हो गया. आने वाले दिनों में ये ट्रेन इस रूट पर यात्रियों के लिए चालू हो जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन के कोच आईसीएफ पेरंबदूर में तैयार किए गए हैं. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से दौड़ेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: Sagar में बड़ा हादसा, मंदिर के पास गिरी 50 साल पुरानी दीवार, 9 बच्चों की मौत
ये है वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का पूरा शेड्यूल
बता दें कि ये ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई बीच स्टेशन से रवाना हुई. जो विलिवक्कम होते हुए कटपड़ी स्टेशन पर 11.55 बजे पहुंच गई. इसके बाद वंदे भारत मेट्रो की वापसी 12.15 बजे हुई. उसके बाद ये ट्रेन दोपहर दो बजे चेन्नई बीच स्टेशन पर पहुंच गई. अगर इस ट्रेन की खासियतों की बात करें तो इसमें सभी एसी कोच लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरबा एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, विशाखापट्टन रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन
साथ ही इस ट्रेन में एक बार में सिर्फ 100 लोग ही यात्रा कर सकेंगे. यही नहीं 200 लोग एक साथ इस ट्रेन में खड़े होकर भी सफर का आनंद ले सकेंगे. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के सभी कोच में मॉडर्न बाथरूम की सुविधा दी गई है. ट्रेन ऑटोमैटिक दरवाजे से लैस है. बता दें कि वंदे मेट्रो ट्रेन उन बड़े शहरों में चल सकती है, जिनके बीच की दूरी 200 से 250 किमी है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत! गांदरबल में फटा बादल.. श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
केरल में शुरू हो सकती हैं 10 वंदे मेट्रो ट्रेन
ऐसा माना जा रहा है कि केरल में 10 वंदे मेट्रो ट्रेन चलाई जा सकती हैं. केरल में जिन रूट्स पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को चलाया जा सकता है उनमें मदुरै-गुरुवायूर, कोझिकोड-पलक्कड़, पलक्कड़-कोट्टायम, मेंगलुरु-कोझिकोड, एर्नाकुलम-कोझिकोड, कोल्लम-तिरुनवेल्ली, एर्नाकुलम-कोयंबटूर, तिरुवनंतपुरम-एर्नाकुलम, नीलांबुर-मेट्टूपालायम, कोझिकोड-मेंगलुरु, कोल्लम-तिरुनेवेल्ली, और कोल्लम-थ्रिसूर रूट शामिल हैं. बता दें कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का स्ट्रक्चर मेमू जैसा है जिसका मेकओवर किया गया है.