सब्जियों की महंगाई से घर का बजट बिगड़ चुका है. सब्जियों के आसमान छूते भाव से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार की सख्ती के बाद आलू-टमाटर और प्याज सहित अन्य सब्जियों की कीमत अब काबू में आ रहे हैं. टमाटर की कीमत में 5 से 10 रुपये की कटौती हुई है तो वहीं, आलू-प्याज भी 10 रुपये सस्ते हो गए हैं. सरकार का कहना है कि टमाटर के भाव में जल्द गिरवाट आएगी और प्याज की कीमतों पर नजर है.
दरअसल, बारिश के कारण सब्जियों की आवक एक बार फिर शुरू हो गई है. इसके चलते सब्जियों की कीमतों में 30 से 50 फीसदी तक की गिरवाट हुई है. जून में सब्जियों के भाव ने आसमान छू लिया था. मिर्च, टमाटर, प्याज सहित हर सब्जियों के भाव आसमान छू रहे थे. टमाटर 40 से 50 रुपये तो प्याज 70 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि, अब प्याज के दाम भी घटने लगे हैं.
कीमतों को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत
सरकार के सूत्रों की मानें तो सरकार ने सब्जियों के भाव कम करने के लिए कदम उठाए हैं. टमाटर की कीमतों में जल्द कमी आएगी. प्याज की कीमतों पर नजर है. प्याज अभी 44 रुपये प्रति किलो है. सरकार दाल की कीमतों को काबू में करने के लिए कदम उठा रही है. जैसे- दालों की स्टॉक पर लिमिट और आयात खोलना. आने वाले समय में दाल की कीमतों में और गिरावट हो सकती है. नई फसल आएगी तो कीमतों में और कमी आएगी. हालांकि, मानसून की बारिश के चलते भी कुछ सब्जियां महंगी हो गईं हैं. सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. बता दें,केद्र सरकार दिल्ली-मुंबई में सस्ते भाव में टमाटर बेच रही है.
सब्जियों की नई आवक शुरू
आजादपुर सब्जी मंडी विक्रेता संघ का कहना है कि बरसात के बाद मंडी में नई सब्जियां आने लगी हैं. इस वजह से सब्जी के दामों में गिरावट देखी जा रही है. टमाटर, मिर्च, गोभी और लौकी के भाव में 50 फीसदी तक गिरावट आई है. पालक, मेथी, कद्दू, फूल गोभी, करेला, अदरक और तोरई के दाम में भी गिरावट हुई है.