PM आवास पर नन्हें गाय के ​बछड़े का वीडियो वायरल, 'दीपज्योति' रखा नाम

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है- गाव: सर्वसुख प्रदा:', लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है.पीएम आवास पर प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया.'

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi with calf
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो चुका है. वीडियो में  पीएम मोदी अपने आवास पर एक गाय के बछड़े (नव वत्सा) के साथ खेलते दिखाई दिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बछड़े का नाम उन्होंने 'दीपज्योति' रखा है. प्रधानमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा,'हमारे शास्त्रों में कहा गया है- 'गाव: सर्वसुख प्रदा'. लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए  सदस्य का शुभ आगमन किया है. पीएम आवास में प्रिय गौमाता ने एक नए बछडे को जन्म दिया. उसके माथे पर  ज्योति का प्रतीक है. मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.'

ये भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस ने शुरू किया गुरु-चेला कैंपेन, जानें प्रदेश भर में क्यों है इसकी चर्चाएं

जानें इस गाय की खासियत?

बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी का मकर संक्राति के अवसर पर गायों को चारा खिलाते हुए वीडियो सामने आया था.  पीएम आवास पर कई गाय पाली गई हैं. इनके साथ अकसर मोदी काफी समय बिताते हैं. ये आम गाय से थोड़ी अलग होती है. ये गाय पुंगनूर नस्ल की होती है. यह गाय आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है. इनकी हाइट मात्र  ढाई से तीन फीट तक की होती है. ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध प्रदान करती है. दुनिया की ये सबसे छोटी गाय है, यह विलुप्त होने की कगार पर है. इस कारण पीएम नरेंद्र मोदी इन गाय को अपने आवास पर लेकर आए. इस तरह से लोगों को जागरुक किया जा सकेगा. इस तरह से आम लोग भी इस गाय का संरक्षण कर सकेंगे.

PM modi cow
Advertisment
Advertisment
Advertisment