पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस मे शामिल हो गईं. मगर इससे पहले उन्होंने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खुद इसका ऐलान किया है. विनेश ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. उन्होंने कहा कि वे रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि जीवन के इस मोड़ पर उन्होंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग होने का फैसले लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है. राष्ट्र की सेवाओं में रेलवे की ओर से दिए इस अवसर को लेकर वे भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: RJD संग हाथ मिलाने को लेकर CM नीतीश ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'दोबारा नहीं करेंगे गलती'
आज कांग्रेस में शामिल होंगे विनेश
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज आधिकारिक तौर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों के हरियाणा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इससे पहले विनेश फोगाट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचीं. बजरंग पूनिया भी यहां पर पहुंचे. इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है.
विनेश का आना हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव?
विनेश फोगाट का हरियाणा की राजनीति में आना एक बड़ा बदलाव होगा. खाप पंचायतों और किसानों के साथ रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दे सकते हैं. उनकी लोकप्रियता खाप पंचायतों में काफी अधिक है. उनकी भूमिका हरियाणा की सियासत में एक अहम मोड़ लेकर आएगी.