Advertisment

Elections: झारखंड की 43 सीटों, 10 राज्य की 31 विधानसभा, वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग, जानें- कहां क्या स्थिति?

Elections 2024: देश में आज कई राज्यों में वोटिंग हो रही है. झारखंड में पहले फेज के तहत 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. साथ ही वायनाड लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Election 2024

Elections: झारखंड की 43 सीटों, 10 राज्य की 31 विधानसभा, वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग, जानें- कहां क्या स्थिति?

Advertisment

Elections 2024: देश में आज का दिन वोटिंग के नाम रहा है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. साथ ही 10 राज्यों में 31 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं, केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. पोलिंग बूथ्स पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. कहीं विवादित घटनाएं भी देखी गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अबतक कहां क्या स्थिति है.

झारखंड में 3 बजे तक 59.28% वोटिंग

झारखंड में 3 बजे तक 59.28% मतदान हुआ. EC की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक सरायकेला-खरसावां में सबसे अधिक 66.38% वोटिंग हुई. लोहरदगा और सिमडेगा 65.99% और 64.31% वोटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रांची में सबसे कम 53.40% मतदान हुआ, जबकि पलामू जिले में 56.57% मतदान हुआ. रामगढ़ में 59.22%, खूंटी में 63.35%, गुमला में 64.59%, पश्चिमी सिंहभूम में 60.35%, लातेहार में 62.81%, गढ़वा में 61.06%, ईट सिंहभूम में 58.72% और हजारीबाग में 57.16% मतदान हुआ.

राजस्थान में SDM को जड़ा थप्पड़

राजस्थान में झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलंबूर, चौरासी और खींवसर 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. दोपहर 3 बजे तक 49.47%, 60.74%, 44.38%, 49.82%, 48.30%, 55.28% और 58.03 फीसदी वोटिंग हुई हैं. यहां देवली-उनियारा सीट पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है. देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. आरोप है कि वे मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे.

बिहार में 3 बजे तक इतनी वोटिंग

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर तीन बते तक रामगढ़ में 47.73%, बेलागंज में 43.81%, इमामगंज में 46.98%, तरारी में 42.70% हुई है. यहां तरारी विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर दो पक्षों में झड़प भी हुई, जिससे माहौल गर्मा गया. हालांकि पुलिस ने हालात और अधिक बिगड़ने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया.

दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

राज्य विधानसभा/लोकसभा वोटिंग प्रतिशत
मध्य प्रदेश: 2 सीटें बुधनी  65.08
विजयपुर 67.01
पश्चिम बंगाल: 6 सीटें सिताई 58.00%
मेदिनीपुर 61.54%
नैहाटी 52.40%
हाराओ 63.11%
तलडांगरा 65.00%
मदारीहाट 57.98%
छत्तीसगढ़: 1 सीट रायपुर (दक्षिण) 39.23%
असम: 5 सीटें  बेहाली 64.34%
ढोलाई 60.01%
सामागुड़ी 66.33%
बोंगाईगांव 66.94%
सिदली 64.22%
मेघालय: 1 सीट गाम्ब्रे 67.80%
कर्नाटक: 3 सीटें चन्नपटना 67.63%
शिगांव 59.62%
संदूर 58.27%
गुजरात: 1 सीट वाव 55.03%
केरल: 2 सीटें चेलाक्कारा विधानसभा 57.43%
वायनाड लोकसभा 51.65%

 

Bihar West Bengal assam gujarat rajasthan Jharkhand Karnataka Meghalaya Chhattishgarh Jharkhand Elections Jharkhand Elections Phase 1 Chhattishgarh news Jharkhand elections 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment