Advertisment

Wayanad Landslide: प्रधानमंत्री मोदी के स्नेह से पीड़ितों का छलका दर्द, लोगों की पीड़ा देख रुआसु हुए PM

Wayanad Landslide: प्रधानमंत्री मोदी ने वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया. उन्होंने लोगों को सुनिश्चित किया कि आप लोगों की जरूरत का ख्याल सरकार रखेगी. पीएम मोदी का स्नेह और प्यार पाकर लोग का दर्द छलक पड़ा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Wayanad
Advertisment

Wayanad Landslide: केरल का वायनाड अब तक लैंड स्लाइड की आफत से उबर नहीं पाया है. यहां लैंडस्लाइड से करीब 400 लोगों की मौत हो गई. किसी ने अपने मां-बाप को खोया तो किसी ने अपने जवान बेटे-बेटियों. प्राकृतिक आपदा ने किसी को अनाथ किया तो किसी को बेघर. आपदा में तो पूरा-पूरा परिवार तक चौपट हो गया. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह पाकर लोगों का दर्द छलक पड़ा. 

PM Modi Wayanad

बता दें, एक दिन पहले पीएम मोदी वायनाड पहुंचे थे. यहां उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मासूम बच्चों के सिर पर प्यार से हाथ फेर तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई. पीड़ितों की आपबीती से पीएम मोदी भी रुआसु हो गए. उनके आंखों से भी आंसू छलक उठे. पीएम मोदी ने राहत शिविर में न सिर्फ लोगों को ढांढस बंधाया बल्कि उन्हें भरोसा भी दिलाया कि सरकार उनकी हर जरूरत का ख्याल रखेगी. देश के प्रधानमंत्री को राहत शिविर में देश लोगों के चेहरों पर उम्मीद की मुस्कान दिखी. 

PM Modi Wayanad

लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी ली जानकारी

पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने डॉक्टरों से पीड़ितों के स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी का बेहतर इलाज और देखभाल सुनिश्चित किया जाए. डॉक्टरों ने पीएम मोदी को लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोग कैसे मानसिक और शारीरिक कष्ट झेल रहे हैं. डॉ. चार्ली का कहना है कि पीएम मोदी यहां आए थे. उन्होंने ठीक हुए लोगों और इलाजरत लोगों की संख्या के बारे में भी पूछा. उन्होंने हमसे कहा है कि पीड़ितों की देखभाल में कोई भी कसर न छूटे. 

PM Modi Wayanad

मजदूरों-अधिकारियों से भी की बात

पीएम मोदी ने यहां राहत कार्यों में जुटे मजदूरों से लेकर अधिकारियों तक से उनका हाल पूछा. पीएम मोदी ने उनके काम की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया. उन्होंने काह कि आप लोगों ने बचाव कार्यों में जो निष्ठा और जज्बा दिखाया है, उसी वजह से कई परिवार उजड़ने से बच गए. 

PM Modi Wayanad

PM modi Narendra Modi Wayanad
Advertisment
Advertisment