Wayanad Landslide: केरल का वायनाड अब तक लैंड स्लाइड की आफत से उबर नहीं पाया है. यहां लैंडस्लाइड से करीब 400 लोगों की मौत हो गई. किसी ने अपने मां-बाप को खोया तो किसी ने अपने जवान बेटे-बेटियों. प्राकृतिक आपदा ने किसी को अनाथ किया तो किसी को बेघर. आपदा में तो पूरा-पूरा परिवार तक चौपट हो गया. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह पाकर लोगों का दर्द छलक पड़ा.
बता दें, एक दिन पहले पीएम मोदी वायनाड पहुंचे थे. यहां उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मासूम बच्चों के सिर पर प्यार से हाथ फेर तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई. पीड़ितों की आपबीती से पीएम मोदी भी रुआसु हो गए. उनके आंखों से भी आंसू छलक उठे. पीएम मोदी ने राहत शिविर में न सिर्फ लोगों को ढांढस बंधाया बल्कि उन्हें भरोसा भी दिलाया कि सरकार उनकी हर जरूरत का ख्याल रखेगी. देश के प्रधानमंत्री को राहत शिविर में देश लोगों के चेहरों पर उम्मीद की मुस्कान दिखी.
लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी ली जानकारी
पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने डॉक्टरों से पीड़ितों के स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी का बेहतर इलाज और देखभाल सुनिश्चित किया जाए. डॉक्टरों ने पीएम मोदी को लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोग कैसे मानसिक और शारीरिक कष्ट झेल रहे हैं. डॉ. चार्ली का कहना है कि पीएम मोदी यहां आए थे. उन्होंने ठीक हुए लोगों और इलाजरत लोगों की संख्या के बारे में भी पूछा. उन्होंने हमसे कहा है कि पीड़ितों की देखभाल में कोई भी कसर न छूटे.
मजदूरों-अधिकारियों से भी की बात
पीएम मोदी ने यहां राहत कार्यों में जुटे मजदूरों से लेकर अधिकारियों तक से उनका हाल पूछा. पीएम मोदी ने उनके काम की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया. उन्होंने काह कि आप लोगों ने बचाव कार्यों में जो निष्ठा और जज्बा दिखाया है, उसी वजह से कई परिवार उजड़ने से बच गए.