/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/09/weather-77.jpg)
Weather Update (social media)
Weather Update: उत्तर भारत में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है. बीते कुछ दिनो से एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम का ​मिजाज बदल चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से ही दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न भागों में गरज-चमक के साथ बरसात और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेट नोएडा तथा गाजियाबाद और हरियाणा के गुड़गांव तथा फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में बारिश के कारण जलभराव के हालात पैदा हो सकता है. मौसम विभाग ने यूपी के 58 जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है.
धूप-छांव का खेल देखा गया
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह से ही धूप-छांव का खेल देखा गया है. दोपहर के बाद बादल छा गए. उमस बढ़ने के कारण बारिश की संभावना बढ़ गई. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी गई
यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया सहित 10 से अधिक जिलों में शाम के समय तेज हवाओं के साथ बरसात हुई. पीलीभीत में 50 ग्राम तक के ओले गिरे. इससे कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. ओलों की मार से कारों के शीशे चटक गए. रविवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. यह सबसे गर्म रहा. वहीं मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बरसात के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी गई.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भागों में बरसात हो रही है. उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रहने की आशंका है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर शरण लेने का सुझाव दिया गया है.