Fengal Cyclone: दक्षिण भारत में तूफान फेंगल का असर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. पुडुचेरी ने अपने इतिहास में इतनी बारिश नहीं देखी. 30 सालों में सबसे ज्यादा बारिश यहां हुई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फेंगल तूफान देश भर के मौसम पर क्या असर डालेगा. क्या फेंगल तूफान की वजह से दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ेगी. दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, दिसंबर की शुरुआत के साथ ठंड ने अपना कहर दिखाना भी शुरू कर दिया है. यूपी में न्यूनतम तापमान अब लुढ़क कर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लगातार बढ़ती ठंड के कारण अब जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है.
क्या है मौसम विभाग का अलर्ट!
हाल यह है कि यूपी के कई जिलों में रात के साथ अब दिन के समय का भी तापमान कम हो गया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार 2 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में सुबह और देर रात के समय कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा दिखाई दे सकता है. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ज्यादा कहर देखने को मिलेगा. लगातार दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में चक्रवाती तूफान का कुछ खास असर नहीं है. यहां पहले के जैसे ही ठंड हो रही है. बारिश का भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया.
यूपी के इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, अयोध्या में सबसे कम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ, कानपुर और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इसके अलावा उरई में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं प्रयागराज में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो 2 दिसंबर को अधिकतम तापमान 27 तो वहीं न्यूनतम तापमान 11° सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आज आसमान साफ रहेगा लेकिन शाम के वक्त हल्की धुंध देखने को मिलेगी. 3 से 7 दिसंबर तक की बात करें तो अधिकतम तापमान 26 से 27° तो वहीं न्यूनतम तापमान 9° तक जा सकता है. इस दौरान सुबह और शाम के वक्त धुंध परेशान कर सकती है. हालांकि राहत की बात यह है कि पोल्यूशन में थोड़ी कमी आई है. दिल्ली से सटे राज्यों की अगर बात करें तो हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा.
कोहरे का कैसा रहेगा हाल
सुबह के वक्त कोहरे का भी अलर्ट नहीं है. अधिकतम तापमान की अगर बात करें तो 26 से 27 तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 से 14 ° तक जा सकता है. 3 से 7 दिसंबर तक भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं रहेगी. पंजाब की अगर बात करें तो यहां भी ठंडे ने दस्तक दे दी है. लेकिन अभी कड़ाके की सर्दी दूर है आज यहां मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 24 से 26° तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 11° तक जाएगा. आगे भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है चंडीगढ़ में भी अभी वैसी ठंड नहीं पड़ रही है.िा्