Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को इस सीजन का पहले कोहरा देखने को मिला. इस बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई और लोग दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़िया चला रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज सुबह से कई इलाकों में कोहरा देखा जा रहा है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बुधवार तड़के कोहरा पड़ना शुरू हुआ. जो सुबह नौ बजे तक और घना हो गया. चारों और धुंध ही धुंध नजर आई और इस दौरान दृश्यता काफी कम हो गई.
ये भी पढ़ें: By-election 2024: बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में उपचुनाव आज, केरल की वायनाड सीट पर भी हो रही वोटिंग
#WATCH | Delhi continues to be covered in a blanket of smog in the mornings as the air quality in the city remains in 'Very Poor' category as per Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 13, 2024
(Visuals from Azadpur Mandi) pic.twitter.com/h9CR1CtRZO
आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 रह गई विजिबिलिटी
इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे विजिबिलिटी मात्र 100 मीटर ही रह गई. जबकि गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. इस दौरान लोग सड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर कर चलते नजर आए. सुबह नौ बजे तक कोहरे छाया देखा जा रहा है, लेकिन दोपहर तक इसके छंटने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Big Update: अब लाडली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए! सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, खुशी से नाचने लगी महिलाएं
#WATCH पंजाब: लुधियाना में रात के समय धुंध छाई रही। pic.twitter.com/M6oFoA6LeD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
यूपी और पंजाब में भी छाया कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में अचानक से बदले मौसम के मिजाज के पीछे की वजह को पर्यावरणीय कारण और मौसम गतिविधियों को जिम्मेदार माना जा रहा है. राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी घना कोहरा छाया हुआ है. यूपी में भी चारों और धुंध नजर आ रही है. इसी के साथ तापमान में भी मामूली सी गिरावट का अनुभव हो रहा है.
#WATCH पंजाब: बठिंडा शहर में रात के समय धुंध की चादर देखी गई। pic.twitter.com/6E0VIGd7Hr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
हरियाणा और असम में भी छाया अंधेरा
दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा और पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी कोहरा देखने को मिल रहा है. हरियाणा के सोनीपत में घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं असम में भी वाहनों की रफ्तार काफी कम हो गई है. सोनीपत से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी कोहरे और धुंध का असर दिखाई दे रहा है. दिल्ली-अंबाला और अंबाला-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी अमेरिका में इस हिंदू को ट्रंप सरकार में मिला महत्वपूर्ण मंत्रालय, एलन मस्क के साथ मिलकर करेंगे काम
#WATCH | A blanket of smog covered several parts of Assam's Nagaon district.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
(Visuals from Samaguri area in Nagaon district) pic.twitter.com/5lBYqY4NqU
बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा
इसी के साथ राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में सुबह 6 बजे औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 349 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी आता है. इसके साथ ही हल्की ठंड और कोहरा भी छाया हुआ है. आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में स्मॉग के साथ कोहरा नजर आ रहा है.