Advertisment

Alert: कभी नहीं देखी होगी इतनी ठंड, बर्फ बन जाएगा नलों का पानी, जम जाएगा नसों का खून! फिर दिन-रात होगी बारिश...पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी

आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, कराई कल में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. केरल, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में आज से अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update News IMD

Alert: कभी नहीं देखी होगी इतनी ठंड, बर्फ बन जाएगा नलों का पानी, जम जाएगा नसों का खून! फिर दिन-रात होगी बारिश...पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी

Advertisment

Weather Update News: दिल्ली एनसीआर के लोगों को गुलाबी ठंड का इंतजार बेसब्री से है, लेकिन ठंड है कि आने का नाम ही नहीं ले रही है. दिन में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं सुबह के वक्त स्मॉग और धुंध देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार करीब 15 नवंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. दोपहर के समय गर्मी अभी और बढ़ेगी आने वाले चार दिन तक स्मोग का असर रहेगा. स्मोग भरे प्रदूषित माहौल में लोगों को गर्मी अधिक महसूस होती है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है.

यह खबर भी पढ़ें-  ओ तेरी...देश में खत्म हुआ FASTag और Toll Tax का किस्सा! नहीं समझा नया नियम तो पड़ेंगे लेने के देने

सुबह और रात के समय स्मॉग रहेगा

सुबह और रात के समय स्मॉग रहेगा. इसके बाद 9 से 13 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री तक रह सकता है. 13 नवंबर को यह 16 डिग्री तक पहुंच सकता है. स्मोक की चादर 11 नवंबर तक तनी रहेगी. 12 और 13 नवंबर को कोहरा रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में न्यूनतम विजिबिलिटी 800 मीटर और पालम में 1000 मीटर तक रही. दिल्ली को छोड़कर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में धीरे धीरे ठंड आ रही है. कुछ राज्यों में तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड और बढ़ेगी.

यह खबर भी पढ़ें- किसी को नहीं थी उम्मीद, मोदी सरकार ने अभी-अभी कर दिया ऐसा ऐलान...खत्म कर दी जीवनभर की टेंशन 

एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कोई बड़ा सुधार नहीं होने की उम्मीद

दिल्ली में अभी ठंड नहीं आई है. आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, कराई कल में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. केरल, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में आज से अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कोई बड़ा सुधार नहीं होने की उम्मीद , यह बहुत खराब श्रेणी में ही रहेगी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है, आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा.

यह खबर भी पढ़ें-  फ्री, फ्री, फ्री... योगी सरकार ने कर दी ऐसी घोषणा- अब यूपीवालों को मुफ्त में मिलेगी यह कीमती चीज

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तट तमिलनाडु केरल नागालैंड मणिपुर और मिजोरम सिक्किम असम मेघालय और अरुणाचल प्र देश में हल्की से भारी बारिश की भी संभावना है. झारखंड की बात करें तो रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि आज बारिश की संभावना ना के बराबर है. हालांकि दोपहर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं शाम में बादल छटेगा और अच्छी खासी ठंड लोगों को लगेगी. ठंडी हवा के चलते कंकण का एहसास होगा. 

Weather Update imd Weather News Weather News in Hindi today weather news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment