Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मगर अभी भी कुछ राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. जहां उत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में पहले से आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में पूरे देश में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है.
बरसात का अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण अंडमान के ऊपर बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पर हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इसके प्रभाव में यहां पर कम दबाव बनने की संभावना बनी है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ने की संभावना है. आने वाले समय में दो दिन दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में दबाव का क्षेत्र बन सकता है. IMD ने अनुसार, 11 राज्यों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM, मां ने बेटे को लेकर कह दी बड़ी बात
मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 28 नवंबर तक, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम और मेघालय और तमिलनाडु के साथ केरल और पुडुचेरी जैसे प्रमुख क्षेत्र में विशेष रूप से प्रभावित होंगे.
बरसात और बिजली गिरने की संभावना
दक्षिणी राज्य केरल माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में दो दिन गरज के साथ बरसात और बिजली गिरने की संभावना है. 25 और 26 नवंबर को भी इस तरह का माहौल देखने को मिलेगा. इस दौरान मेघालय में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. कोहरा भी छाए रहने की उम्मीद है. उत्तरी क्षेत्रों में देर रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाने वाला है. 24 से 25 नवंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 नवंबर कोहरा छा सकता है.
जानें इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में सुबह से शाम तक घना कोहरा छाने वाला है. दिन में धूप निकलेगी. इससे तापमान गिरने से ठंड महसूस होगी. दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण कम होने की संभावना है. सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने लगा है. वहीं दिन में धूप से राहत मिलने की उम्मीद है. सुबह-शाम कोहरा छाने से तापमान में गिरावट देखी जाएगी. ठंड का अहसास होगा. दिल्ली में आने वाले समय में तापमान अभी और गिरने की संभावना है.