चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव अब खत्म होने के कगार पर है. मगर इसका असर अभी भी दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में बारिश का असर अभी भी दिखाई दे रहा है. कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकतर इलाके में बरसात के आसार बने हुए हैं. वहीं दिल्ली और एनसीआर में आसमान साफ रहने वाला है. दिन में धूप में निकलने वाली है. हालांकि सुबह के वक्त वातावरण में धुंध दिखाई दी. यहां एयर क्वालिटी खराब स्थिति में है. ऐसे में यहां के लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. आनंद विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका, वजीरपुर, विवेक विहार और सोनिया विहार जैसे इलाकों में एक्यूआई का स्तर ‘बहुत खराब’ हालत में है.
दिल्ली से सटे एनसीआर में कैसी है एयर क्वालिटी
दिल्ली से एनसीआर की बात की जाए तो ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे पड़ोसी इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहतर रहा. यहां पर एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजधानी के समान ‘खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. हवा की गति में सुधार देखा गया. विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में हवा की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.
राजस्थान में ठंड की आहट
दिवाली के पास आते ही राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. यहां पर रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. यहां पर मौसम साफ रहने वाला है. यहां पर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. इससे मौसम में बदलाव संभव होगा. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम होने के कारण सर्दी का अहसास बढ़ रहा है.
केरल में भारी बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के दक्षिणी तट पर चक्रवाती गतिविधि की वजह से केरल के कई जिलों बरसात के आसार हैं. यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में आज के दिन तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार यहां के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. घर से निकलने से पहले पूरी तैयारी कर लें. कोशिश करें कि बाहर कम निकलें.