Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, हिमाचल और गुजरात में रेड अलर्ट जारी

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. जहां भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं तो पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है.

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. जहां भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं तो पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 6 July

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के अधिकतर जिलों में हर दिन बारिश हो रही है.

Advertisment

बीते दिन यानी शनिवार को पश्चिमी यूपी के मेरठ, अलीगढ़ और मथुरा जैसे जिलों में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते शहर की सड़कों पर पानी भर गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.

इन राज्यों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार के लिए पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को इन राज्यों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं उत्तराखंड़, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, कोंकण, गोवा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के अन्य हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. जबकि देश के दक्षिणी राज्यों में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. 

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मानसून आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से भूस्खलन भी होने लगा है. जबकि बादल फटने और अचानक बाढ़ आने से भी राज्य में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में बीते दो सप्ताह में बारिश से संबंधित घटनाओं में करीब 43 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 37 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसके साथ ही आईएमडी ने 6 जुलाई को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें: PM Modi in Brazil: ब्राजील में पीएम मोदी का 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर हुआ स्वागत, 'भारत माता की जय' के लगे नारे

ये भी पढ़ें: ICAI CA Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

Red Alert IMD red alert Weather Forecast Rain alert imd weather update today Weather Update
Advertisment