Advertisment

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में अचानक लुढ़का पारा, हल्की ठंड का अहसास, जानें कैसा रहेगा मौसम

राजधानी में शुक्रवार को तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. यहां पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है. 20 डिग्री से नीचे तापमान होने के कारण हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather update delhi

weather update

Advertisment

Weather Update: राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम करवट ले रहा है. यहां पर बारिश लगभग थम सी गई है. वहीं दूसरी ओर तापमान में गिरवट दर्ज की गई है. इसकी वजह से शनिवार सुबह हल्की ठंड महसूस की गई. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. उंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान लुढ़कर 33.6 डिग्री तक पहुंचा. समान्य से यह एक डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 36 से 87 प्रतिशत तक दर्ज किया गया. रिज में न्यूनतम तापमान 15.7 रहा. यह सामान्य से छह डिग्री तक कम हो गया. वहीं आया नगर में न्यूनतम तापमान 18.2 रहा. यह सामान्य से तीन​ डिग्री कम रहा. पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहने का अंदेशा है. यहां पर अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 17 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री तक रहेगा.

ये भी पढ़ें: Belly Landing: क्या होती है बेली लैंडिंग, जिससे बची एयर इंडिया प्लेन में सवार 140 लोगों की जान, जरूर जानें

धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि धीरे-धीरे ठंडक बढ़ने के आसार बन चुके हैं. अब तापमान सामान्य से कम रहने के आसार बने हुए हैं. सफदरजंग, पालम, रिज, लोदी रोड और आया नगर में सुबह और देर रात हल्की ठंड महसूस हो सकती है. सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. पहाड़ी इलाकों में अक्टूबर के अंत तक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. इसकी वजह से शाम और रातें खुशनुमा बनी रह सकती हैं. दिन के वक्त अब उमस नहीं होने वाली है. दोपहर में भी चुभने वाली गर्मी खत्म होगी. 

कैसे रहेगा इन राज्यों में मौसम?

आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में मौसम सामान्य रूप  से शुष्क बना रहने वाला है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है. वहीं गुजरात और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. यहां पर कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. 

newsnation Weather Update Weather Forcast Today weather forcast Delhi weather forcast Newsnationliveupdates
Advertisment
Advertisment
Advertisment