Advertisment

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा

Weather Update: मैदानी इलाकों में ठंड का दौर शुरू हो गया है. रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबादी के बाद राजधानी में भी ठंड बढ़ गई है. जबकि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते ठिठुरन भी बढ़ने लगी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Forecast 9 December

इन राज्यों में आज बारिश के आसार (Social Media)

Advertisment

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अचानक हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठिठुरन भी तेज हो गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज (सोमवार) को भी देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश होने का अनुमान है. जबकि हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में आज भी बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर भारत में शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिलेगा.

पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा

वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट हुई है और इसी के साथ मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय इलाकों के अलावा कश्मीर के अधिकांश पहाड़ों पर शनिवार रात से रविवार सुबह तक जमकर बर्फबारी हुई.  घाटी के पीरपंजाल के पहाड़ों और मुगल रोड पर पीर की गली इलाके में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद किश्तवाड़ पारा माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. जो जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा.

ये भी पढ़ें: Syria: रूस पहुंचे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों ने महज 10 दिन में उखाड़ फेंकी सरकार, तख्तापलट की क्या वजह?

कश्मीर में बर्फबारी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो सोमवार को भी कुछ इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. कश्मीर के पीरपंजाल के ऊंचे पहाड़ों पर रविवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. जबकि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके और उसके दूरदराज क्षेत्र में भी हिमपात जारी है. उधर मुगल रोड पर पीर की गली के नजदीक दो से तीन इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: 09 December 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

राजधानी में आज भी बारिश के आसार

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. रविवार शाम को हुई बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इसके साथ ही अगले दो से तीन दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. यही नहीं आज यानी सोमवार को हरियाणा और पंजाब के अलावा पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग और कलीमपोंग में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक

हिमाचल और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी

वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. उत्तराखंड के बदरी-केदार समेत चारों धाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. इसके अलावा हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत अन्य चोटियों पर भी हिमपात हुआ. वहीं हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति और चंबा में भी कल बर्फबारी हुई. शिमला रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इसके अलावा सूबे के कई जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात दर्ज किया गया.

Cold Wave imd Rain Forecast Weather Update coldwave Rain alert snowfall delhi rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment