Weather update: लाहौर से दिल्ली तक वातावरण में प्रदूषण छाया हुआ है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसकी एक तस्वीर शेयर की है. पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण चरम पर है. दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. जहरीली हवाओं से दिल्ली, चंडीगढ़ से लेकर लाहौर तक हालात बिगड़ चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की रफ्तार थम चुकी है. ऐसे में अगले दो से तीन दिन तक हालात ऐसी ही बने रहने वाले हैं. पहाड़ों से चलने वाली हवाओं से प्रदूषण छटने की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाके में स्थित कई राज्यों में ठंड महसूस की जा रही है. वहीं दक्षिण भारत की बात की जाए तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, माहे, कराईकल और केरल में बरसात का दौर जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा दूसरी बार बने पापा, Wife रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 19 नवंबर तक उत्तर भारत घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. पंजाब के कुछ क्षेत्र हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक, वहीं हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक 19 नवंबर तक घना कोहरा रहेगा. वहीं राजधानी की बात की जाए तो दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. यहां पर न्यूनतम तापमान करीब 12.5°C के आसपास रहने का अनुमान है. बीते कुछ दिनों की तुलना यहां थोड़ी ज्यादा ठंड रहने वाली है. सुबह और रात के वक्त ठंडी हवाओं की वजह से मौसम और सर्द रह सकता है.
पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक ताजा पश्चिम विक्षोभ बना रहने वाला है. इसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बरसात और भारी बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के हटने और बर्फबारी के कारण 21 नवंबर तक मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. आने वाले समय में पंजाब, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड तक तापमान गिरने की संभावना बनी हुई है.
दक्षिण में होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी मानसून का दौर जारी रहेगा. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ भागों में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में बरसात की संभावना बनी हुई है. यहां पर तापमान सामान्य है. दिन का औसत तापमान 30°C तक रहने के आसार हैं.