Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई शहरों में इनदिनों बारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि भूस्खलन के चलते राज्य में 128 सड़कें बंद हो गई हैं. उधर ओडिशा में भारी बारिश के बाद दस जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में इनदिनों मानसून सक्रिय बना हुआ है. जिसके चलते भारी बारिश हो रही है. इस बीच दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों के अलावा राजस्थान, दक्षिणी झारखंड और उसके पड़ोसी इलाकों में कम दबाव के क्षेत्र के ठीक ऊपर चक्रवाती हवाओं का प्रवाह बना हुआ है. जिसके असर से आने वाले 7 दिनों तक देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP: रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगी दोहरी खुशी, योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
इस दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है. इनके अलावा पूर्वोत्तर के सभी राज्य, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Aman Sehrawat: भारत को 6वां मेडल दिलाने वाले अमन सहरावत को PM मोदी ने दी बधाई, लिखी ये खास बात
हिमाचल में भूस्खलन से अब तक 28 की मौत
वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते की कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 31 जुलाई को श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने ने समेज और कुर्पण खड्ड में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. कल यानी शुक्रवार को शिमला जिले में 6 और लोगों के शव बरामद किए गए. जबकि अभी भी 30 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही सुन्नी बांध स्थल में भी चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाउलो में प्लेन क्रैश, सभी 61 यात्रियों की मौत की पुष्टि