Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. तेज धूप के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट पर रोक लगेगी. तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं होगी. इस दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री रहने का अनुमान है. कुछ दिन पहले तापमान कम होकर 16 डिग्री के लेवल पर पहुंच गया था. इसके कारण सुबह के वक्त अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान, जानिए- PM मोदी के शुक्रगुजार क्यों हैं रूसी राष्ट्रपति
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों के लिए भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, तामिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वोत्तर भारत सिक्किम छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तराखंड में भी हल्की बरसात हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. दोपहर के वक्त तेज धूप खिल सकती है. वहीं शाम होते ही तापमान में गिरावट आ सकती है. यूपी में दिवाली के बाद ठंड की शुरूआत हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. यह क्षेत्र हैं मेघालय के कुल 9 जिले. इनमें 3 जिलों में मौसम विभाग ने वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में भी येलो अलर्ट जारी किया है. यहां के 9 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ये जिले अनंतपुर, नंद्याल, एलोरा, श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापत्तनम, अनकापल्ली, काकीनाडा और कुरनूल हैं.