/newsnation/media/media_files/2025/03/04/yWMyduzNfWRjF1ovdnxi.png)
भारत -ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी पर क्या बोले IIT बाबा, मुंह खोलते ही सता गया डर Photograph: (Social Media)
IIT Baba say on the prediction of match: मंगलवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है जिसमें हार-जीत को लेकर लोग भविष्यवाणी करते ही हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच की भविष्यवाणी करने के दौरान महाकुंभ से फेमस हुए आईआईटी बाबा बहुत ट्रोल हो गए थे और उनका बहुत मजाक भी उड़ा था. इस बार जब भारत -ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी के बारे में उनसे पूछा तो उन्हें एक अनजाना से डर पहले ही सताने लगा.
भारत -ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी पर पहले तो आईआईटी बाबा चुप रहे.फिर एक बार बोले कि आस्ट्रेलिया लेकिन फिर अपनी बात से पलटकर बोले कि देखते हैं, लाइव कर देंगे. इस तरह वह अब कुछ भी बोलने से पहले बहुत सोच समझकर जवाब दे रहे हैं.
आईआइटी बाबा पर हुआ है केस दर्ज
बता दें कि गांजा रखने के आरोप में आईआईटी बाबा पर जयपुर में सोमवार को केस दर्ज हुआ था जिसमें थाने से उन्हें जमानत दी गई थी. तबसे वह जयपुर में ही हैं.
भारत -ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी पर क्या बोले IIT बाबा, मुंह खोलते ही सता गया डर#iitbaba#iitbabaabhaysingh#NewsNationNow#INDvsAUS#PMatVantara#2500_कब_आएंगे#TrainAccident#BombayHighCourtpic.twitter.com/QSqwKa2KpU
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 4, 2025
आईआईटी बाबा को सता रहा ये डर
इस बारे में आईआईटी बाबा ने कहा कि जयपुर में परेशानियां ही परेशानियां हो गई हैं. किसी ने उन्हें धमकी दी कि उनके खिलाफ 100 से ज्यादा केस फाइल करने हैं. सारे अलग-अलग जितने कोर्ट हैं तो उसमें फाइल करेंगे.
खुद को बता रहे कल्कि का अवतार
सोशल मीडिया पर सनसनी बने IIT बाबा उर्फ अभय सिंह ने इंटरव्यू में खुद को कल्कि अवतार होने का दावा किया है. यह इंटरव्यू उन्होंने न्यूज नेशन को दिया, जहां उन्होंने अपनी कथित आध्यात्मिक यात्रा और धर्म स्थापना की बात कही. हालांकि, जब इंटरव्यू के दौरान अन्य धर्मगुरु पहुंचे, तो IIT बाबा वहां से इंटरव्यू छोड़कर चले गए.
ये भी पढ़ें:IIT Baba Abhey Singh: "मैं हूं कल्कि का अवतार" जब इंटरव्यू के बीच IIT बाबा ने दिया चौंकाने वाला जवाब!