What is Mock Drill : जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारतीय नागरिकों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. वहीं, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. सिंधु जल समझौत रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान के लोगों के वीजा कैंसिल कर दिया गया है. पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध भी लगभग खत्म कर दिए गए हैं. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. भारत सरकार ने 7 मई को मॉक ड्रिल कराने की घोषणा की है.