सीमा पार से आने वाली हर तबाही को रोकेगा 'सुदर्शन चक्र मिशन', पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत 2035 तक 'सुदर्शन चक्र मिशन' शुरू किया जाएगा. इस मिशन के जरिए भारत के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. ये मिशन एक मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम है, जो सीमा पार से आने वाले हर तबाही को रोकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत 2035 तक 'सुदर्शन चक्र मिशन' शुरू किया जाएगा. इस मिशन के जरिए भारत के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. ये मिशन एक मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम है, जो सीमा पार से आने वाले हर तबाही को रोकेगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Sudarshan Chakra Mission (1)

सुदर्शन चक्र मिशन कैसे करेगा काम? Photograph: (YT/META AI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश की सुरक्षा को लेकर एक ऐतिहासिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि भारत 2035 तक ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ शुरू करेगा, जो एक अत्याधुनिक, मल्टी-लेयर्ड एरियल डिफेंस सिस्टम होगा और सीमा पार से होने वाले हमलों को नाकाम करने में सक्षम होगा.

Advertisment

अब युद्ध की प्रकृति गई है बदल

पीएम मोदी ने कहा कि यह सिस्टम न केवल देश की रक्षा करेगा बल्कि दुश्मन को करारा जवाब देने में भी सक्षम होगा. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं श्रीकृष्ण को याद करता हूं तो युद्ध की बदलती प्रकृति भी ध्यान में आती है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने दिखाया कि तकनीक के दम पर हम हर नए तरह के युद्ध से निपट सकते हैं. 

पाकिस्तान ने जब हमारे सैन्य ठिकानों, एयरबेस, आस्था केंद्रों और नागरिकों को निशाना बनाया, तो उनके मिसाइल और ड्रोन समय रहते इंटरसेप्ट कर लिए गए.  पाकिस्त्नान के ड्रोन और मिसाइल को तबाह कर दिए गए.  प्रधानमंत्री ने बताया कि ‘सुदर्शन चक्र’ डिफेंस सिस्टम से देश के रणनीतिक ठिकानों, बड़े शहरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा अत्याधुनिक तकनीक से की जाएगी. यह सिस्टम किसी भी दुश्मन की नापाक हरकत के खिलाफ मजबूत निवारक साबित होगा. 

यहां-यहां दी जाएगी सुरक्षा

उन्होंने कहा कि अगले दस वर्षों में इस मिशन पर रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह देश के भीतर होगा और इसमें युवाओं की प्रतिभा और देश की कौशल शक्ति का उपयोग किया जाएगा. पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि रेलवे प्लेटफॉर्म, अस्पताल और धार्मिक स्थल भी राष्ट्रीय सुरक्षा कवच के दायरे में लाए जाएंगे. 

आयरन डोम की तरह काम करेगा सुदर्शन चक्र

सिस्टम में प्रिसाइज टारगेट सिस्टम और अत्याधुनिक हथियार शामिल होंगे, जो दुश्मन को न केवल रोकेंगे बल्कि जवाबी कार्रवाई में और भी ताकतवर साबित होंगे. पीएम मोदी ने इसे इजरायल के ‘आयरन डोम’ सिस्टम से प्रेरित एक बड़ा कदम बताया.  यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक ड्रोन और मिसाइली कार्रवाई हुई. 

एयर फोर्स के जवानों ने तबाह किए 9 टेरर कैंप्स

इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी कैंप तबाह किए और 100 आतंकियों को मार गिराया. ये एक्शन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था. इस दौरान देखा गया कि कैसे s-400 डिफेंस सिस्टम ने काम किया और पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और मिसाइल को इंटरसेप्ट करके उन्हें आसमान में नष्ट कर दिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान से लगभग 300- 400 ड्रोन और मिसाइल दागे गए थे.

ये भी पढ़ें- इस बार मनेगी डबल दिवाली: पीएम मोदी ने बताया GST को कर रहे रिफॉर्म, कम होगा टैक्स का बोझ

Defense System Air Defense System Anti Missile Defense System Narendra Modi sudarshan chakra mission
Advertisment