भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। ऐसे में देश भर में सिविल मॉक ड्रिल की तैयारी हो रही है. देश के नागरिकों को युद्ध के समय बचाव के तरीकों से अवगत कराया जाएगा. शाम सात बजे से ब्लैकआउट होगा. इस मॉक ड्रिल को लेकर देश भर में हलचल है. सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह ​कि ड्रिल का हिस्सा बने. इसमें सांसदों को भी हिस्सा लेने को कहा गया है. आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से देश भर में तनाव का माहौल है.