Layoff: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में शामिल डेल टेक्नोलॉजीज ने अपने 12,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. पिछले 5 महीनों में कंपनी की यह दूसरी बड़ी छंटनी है. कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक आईटी समाधान पर फोकस करने के लिए छंटनी की है. इस छटनी का उद्देश्य है कि कंपनी के संचालन को व्यवस्थित करें और उन क्षेत्रों में निवेश को बढ़ाया जाए, जिससे भविष्य में विकास होगा.
डेल ने 15 महीने के अंदर दूसरे बड़े ले-ऑफ की घोषणा की. कंपनी के 10 प्रतिशत कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे. यह कार्रवाई कंपनी के सुव्यवस्थित संचालन और व्यापार को नई दिशा देने के लिए की गई है. छंटनी एआई और आईटी समाधानों में निवेश को बढ़ाने के लिए किया गया है. डेल का लक्ष्य है कि ग्राहकों को नई सुविधाएं दी जाएं और एआई के इस्तेमाल से बाजार में अपनी उपस्थिति को बढ़ाएं.
प्रभावित कर्मियों को दो माह का वेतन
ग्लोबल सेल्स और कस्टमर ऑपरेशंस के अध्यक्ष बिल स्कैनेल और ग्लोबल चैनल्स के अध्यक्ष जॉन बर्न ने ज्ञापन के जरिए कंपनी के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ा फैसला लिया गया है. यह फैसला लेना हमारे लिए बी दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि एचआर एग्जिट मीटिंग के जरिए कर्मचारियों को छटनी की जानकारी दी. प्रभावित कर्मचारियों को दो महीने का वेतन दिया जा रहा है बावजूद इसके कर्मचारी अंसतुष्ट हैं. हालांकि, कुछ कर्मचारियों ने बजट में कटौती और परियोजनाओं में कटौती देखते हुए छंटनी की आशंका जताई थी.
इससे पहले 13 हजार लोगों को निकाला
बता दें, कंपनी ने इससे पहले 2023 में करीब 13 हजार से अधिक कर्मचारियों को निकाला था. इसके अलावा, वर्क-फ्रॉम होम से वापस बुलाने का फैसला भी जानकार छंटनी के एक तरीके के रूप में देख रहे हैं. कंपनी के कर्मचारी 1,20,000 से घटकर अब मात्र एक लाख रह गए हैं.