Advertisment

10 अक्टूबर को यूपी में लगने वाला है रोजगार मेला, 900 पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

Employment Fair: युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में प्रयागराज के युवाओं के लिए अवसर सामने आया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
job fair

photo-social media

Advertisment

Employment Fair: युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में प्रयागराज के युवाओं के लिए अवसर सामने आया है. 10 अक्टूबर को प्रयागराज में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जो कि रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, जसरा, बारा परिसर में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. युवाओं को इस मेले में भाग लेने के लिए संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद सरल है और युवाओं को इसमें कोई कठिनाई नहीं होगी.

पदों की संख्या और कंपनियां

इस रोजगार मेले में कुल 900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कई नामी कंपनियां जैसे कि टीमलीज प्राइवेट लिमिटेड, डीलोन कंसल्टेंसी प्रा. लि., डस्की स्टैनियन सर्विस प्रा. लि., न्यू एरा कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन, डिजर्व कैरियर केयर प्रा. लि., जी 4 एस सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्रा. लि. आदि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भाग लेंगी.

इंटरव्यू की प्रक्रिया

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के पीआरओ, माहरुख अहमद ने जानकारी दी कि मेले में शामिल होने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि मानक के अनुसार युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. चयनित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को देश के कई शहरों में कार्य करने का अवसर भी मिलेगा, जिससे उन्हें अपने करियर में नई दिशा मिल सकेगी.

पात्रता और रजिस्ट्रेशन

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उच्च विद्यालय, इंटरमीडिएट, स्नातक, एमबीए, बीटेक, आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और साथ में अपने सभी अंक-पत्र एवं जाति प्रमाणपत्र की कॉपी भी ले जाना जरूरी है.

उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए रोजगार संगम पोर्टल [rojgaarsangam.up.gov.in](http://rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाना चाहिए। यह पोर्टल सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा, जिससे उम्मीदवारों को सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Diploma Courses: 10वीं पास हैं तो कर लें ये डिप्लोमा कोर्स, खुल जाएंगे नौकरी के कई रास्ते

ये भी पढ़ें-UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, इस लिंक को करें सेव

sarkari naukri Pm modi Rozgar Mela Education News Rozgar Mela Pm Modi in rozgar mela Education News Hindi Jobs 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment