'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 30 लाख खुराक दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 'टीका उत्सव' के पहले दिल लगभग 30 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई

author-image
Divya Chaturvedi
New Update
vaccn

देश में टीका उत्सव शुरू.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 'टीका उत्सव' के पहले दिल लगभग 30 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई, जिससे वैक्सीन प्राप्त करने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 10.45 करोड़ तक हो गया है. भारत में प्रति दिन औसतन 40,55,055 डोज दी जा रही है, जिससे इस मामले में देश वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर बना हुआ है.सोमवार को देशव्यापी टीका उत्सव का दूसरा दिन है. केंद्र ने कहा कि सुबह 7 बजे तक, कुल रूप से, 15,56,361 सत्रों में 10,45,28,565 वैक्सीन खुराक दी गई है. इनमें 90,13,289 हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा, "देशव्यापी टीका उत्सव के पहले दिन 63,800 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) संचालित देखे गए. इसके अलावा, टीका उत्सव का पहला दिन रविवार को होने के बावजूद लगभग 30 लाख टीकाकरण हो चुके हैं."

सरकार ने कहा कि 10 राज्य महाराष्ट्र के साथ दैनिक नए मामलों में 81 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं, जबकि 5 राज्यों में 70.16 प्रतिशत सक्रिय मामले केंद्रित है. पिछले 24 घंटों में देश में 1,68,912 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

दस राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है. इन 10 राज्यों से 83.02 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 63,294 दर्ज किए गए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 15,276 जबकि दिल्ली में 10,774 नए मामले सामने आए.

ओडिशा में परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्रही ने कहा कि राज्य में 1,400 केन्द्रों में से केवल 579 में ही टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। यदि नयी खुराकें नहीं आईं तो सोमवार को कई जगहों पर टीकाकरण कार्यक्रम रोकना पड़ेगा। पाणिग्रही ने कहा, ''शनिवार तक राज्य में कोविशील्ड की 2,33,658 जबकि कोवैक्सीन टीके की 77,960 खुराकें थीं। आज शाम टीकाकरण का काम पूरा होने के बाद हमें पता चल पाएगा कि वास्तविक स्थिति क्या है। मुझे लगता है कि आज सारा स्टॉक खत्म हो जाएगा।

टीकाकरण उत्सव के पहले दिन भी सिविल अस्पताल से सबसे ज्यादा लोग को वैक्सीन नहीं होने से लौट गए थे। वहीं रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भी काफी संख्या में लोग वापस हुए थे। डॉक्टरों ने कहा था कि सोमवार को कोवैक्सीन आ जाएगी। लिहाजा भारी तादाद में दूसरी डोज लेने के लिए फिर सिविल अस्पताल और आरएलबी अस्पताल में सुबह लोग पहुंचे, लेकिन उन्हेंं जानकारी हुई कि को-वैक्सीन नहीं है। 

HIGHLIGHTS

  • सोमवार को देशव्यापी टीका उत्सव का दूसरा दिन है
  • दस राज्यों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई
  • सिविल अस्पताल से सबसे ज्यादा लोग को वैक्सीन नहीं होने से लौट गए

Source : IANS

PM Narendra Modi covid-19 vaccination कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine कोरोना वैक्सीन Corona Epidemic Tika Utsav पीएम नरेंद मोदी टीका उत्सव
Advertisment
Advertisment
Advertisment