Advertisment

Twitter Blue Tick: योगी आदित्यनाथ हों या राहुल गांधी, ट्विटर पर अब सब बराबर

Twitter without Blue Tick : एलन मस्क की मिल्कियत बन चुके ट्विटर ने बड़ा बदलाव किया है. ट्विटर ने असली लोकतंत्र लाते हुए सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिये हैं. हां, कुछ ब्लू टिक हैं, लेकिन वो असली यूजर्स के हैं, या पैसों के दम पर फर्जी अकाउंट. इसकी पहचान करनी मुश्किल है. हालांकि लोकतंत्र के नाम पर पैसों...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Twitter without Blue Tick : एलन मस्क की मिल्कियत बन चुके ट्विटर ने बड़ा बदलाव किया है. ट्विटर ने असली लोकतंत्र लाते हुए सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिये हैं. हां, कुछ ब्लू टिक हैं, लेकिन वो असली यूजर्स के हैं, या पैसों के दम पर फर्जी अकाउंट. इसकी पहचान करनी मुश्किल है. हालांकि लोकतंत्र के नाम पर पैसों ( ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स ) और बिना पैसों वाली (कुछ लीगेसी अकाउंट्स जो पैसे देते हैं, ताकि प्रोफेशनल काम जारी रख सकें) दो तरह की दुनिया ट्विटर पर बची है. तीसरे बचे हैं येलो टिक वाले वो अकाउंट्स, जो या तो कंपनियों के हैं या फिर सरकार से जुड़े. अब ये शिकायत आम लोगों की भी दूर हो गई है कि वो शाहरुख-अमिताभ बच्चन के बराबर क्यों नहीं हैं. तो भईया, वेलकम टू न्यू ट्विटर वर्ल्ड, विदाउट ब्लू टिक. 

ट्विटर पर सब हुए बराबर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ( Micro-blogging site Twitter ) ने सभी वेरिफाइड लीगेसी अकाउंट्स से नीला निशान हटा दिया है. अब उन्हीं के पास ट्विटर पर ब्लू टिक है, जो ट्विटर को 8 डॉलर प्रति महीने का भुगतान कर रहे हैं. इन बदलावों की वजह से बॉलीवुड के स्टार ( B - Town Star ) हों या राजनीतिक दुनिया के महारथी. सभी लोग अब ट्विटर पर बराबर हो चुके हैं. क्योंकि अमिताभ बच्चन हों, या शाहरुख खान. आलिया भट्ट हों या प्रियंका गांधी. विराट कोहली हों या रोहित शर्मा, योगी आदित्यनाथ हों या राहुल गांधी. सब बिना ब्लू टिक के आम अकाउंट्स बन चुके हैं. 

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir : पुंछ में सेना के ट्रक में आग लगने की वजह आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

देखें, किस तरह से महारथियों के उड़ गए ब्लू टिक...

publive-image

publive-image

publive-image

HIGHLIGHTS

  • ट्विटर पर लीगेसे अकाउंट्स के ब्लू टिक गए
  • महानायक से लेकर किंग खान तक के ब्लू टिक गायब
  • योगी आदित्यनाथ से लेकर राहुल गांधी तक बिना ब्लू टिक

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ twitter ट्विटर twitter blue tick Twitter without blue tick Blue Tick आम आदमी ब्लू टिक
Advertisment
Advertisment