Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसी-ऐसी जानकारी दी हैं जिन्हें अपनाकर हम जिंदगी को सरल और सहज बना सकते हैं. उन्होंने ऐसे कुछ व्यक्तियों के बारे में भी बतलाया है, जिनके साथ रहना मृत्यु के बराबर या मौत से भी बुरा होता है. क्योंकि इनके साथ आपका जीवन दुखों सो भर जाएगा. ये लोग आपके जीवन को नरक बना सकते हैं. अगर आप ऐसे लोगों के साथ रह रहे हैं, तो यह आपके जीवन को अंधकारमय बना सकते हैं. आचार्य चाणक्य का मानना है कि जितना संभव हो सके, ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
झूठ बोलने वाला दोस्त
आचार्य चाणक्य का मानना है कि आपको हमेशा झूठ बोलने वाले दोस्त से दूर रहना चाहिए. अगर आप भी ऐसे किसी दोस्त के साथ रह रहे हैं, जो ईमानदार नहीं है और वो झूठ बोलता है तो आपको उससे बचके रहें. क्योंकि मित्र ही ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे इंसान अपनी सारी गुप्त बातें बता कर रखता है. वो आपके जीवन को आसानी से बर्बाद भी कर सकता है.
दुष्ट प्रवृति का पति
आचार्य चाणक्य ने बताया कि अगर किसी महिला का पति दुष्ट है तो उसका जीवन मौत के समान हो जाता है. क्योंकि उसे जो उम्मीद अपने पति से होती है, उस प्रकार का साथ उसे कभी नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से उसका सारा जीवन दुख में बीतता है.
आज्ञा ना मानने वाला बेटा
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपकी बात न मानने वाला बेटा भी आपकी जिंदगी को कष्टकारी बना देता है. अगर कोई व्यक्ति ऐसे बेटे के साथ रहता है, जो उसकी आज्ञा नहीं मानता है, तो ऐसे बेटे का साथ माता-पिता के लिए मृत्यु के समान ही होता है. ऐसा बेटा उन्हें कभी-भी खुश नहीं रख पाता है.
अविश्वासी नौकर
घर में काम करने वाले आपका हर राज जानते हैं. अगर आपके घर में भी ऐसा कोई नौकर है जो अविश्वासी है, तो आचार्य चाणक्य के अनुसार वह आपके जीवन को कभी-भी बर्बाद करने कि क्षमता रखता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: जहरीला सुल्तान! शारीरिक संबंध बनाने से महिलाओं की हो जाती थी मौत, रोजाना खाता था 35 किलो खाना