Women Fertility: उम्र बढ़ने का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. धीरे-धीरे इसका प्रभाव भी सामने आने लगता है. हाल में Delhi AIIMS के गायनेकोलॉजी विभाग (Department of Gynecology) के एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यह अध्ययन 3240 महिलाओं पर किया गया, जिसमें इनफर्टिलिटी की समस्या से पीड़ित 1902 महिलाएं शामिल थीं. इसमें पता चला कि महिलाओं में 31 की उम्र पार करते ही एक चीज की कमी होने लगती है. इसका सीधा प्रभाव उनके मां बनने की क्षमता पर पड़ता है. जी हां रिपोर्ट की मानें तो 31 से 34 वर्ष की उम्र से ही महिलाओं में ओवेरियन रिजर्व (अच्छे गुणवत्ता के अंडाणु) (Ovarian reserve)घटने लगते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
34 की उम्र से पहले ही प्रेग्नेंसी करें प्लान
हाल में अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जर्नल (पीएलओएस वन) में प्रकाशित हुए अध्ययन के अनुसार 31 से 34 उम्र के बाद महिलाओं में मां बनने की क्षमता कम होने लगती है. इसलिए महिलाओं को 34 की उम्र से पहले ही प्रेग्नेंसी प्लान कर लेनी चाहिए.
इस उम्र की महिलाएं करवा रहीं ज्यादा आईवीएफ
Delhi AIIMS के गायनेकोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. नीना मल्होत्रा के अनुसार महिलाएं देर से शादी कर रही हैं. इसके बाद देर से ही बच्चा प्लान कर रही हैं. इसकी वजह से इनफर्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है. आजकल 38 से 40 वर्ष की उम्र में भी महिलाएं भी आईवीएफ (IVF) करवा रही हैं.
जानिए क्या होती है मां बनने की आखिरी उम्र
एक अन्य रिसर्च के अनुसार महिलाओं की फर्टिलिटी 18 साल से लेकर 30 साल तक सबसे ज्यादा होती है. 40 की उम्र पार करने के बाद मां बनने की संभावना में गिरावट आना शुरू हो जाता है. 50 की होते ही महिलाओं में मेनोपॉज की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में वो मां नहीं बन सकती है. लेकिन अगर आप इसके बाद भी मां बनना चाहती हैं तो फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन का सहारा ले सकती हैं. एग प्रिजर्वेशन के जरिए आप किसी भी उम्र में मां बनने का सुख उठा सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: मर्द किस उम्र तक महिला को कर सकते हैं प्रेग्नेंट? बच्चा ठहरने के लिए ऐसे करें प्लानिंग