Neem Water Bath Benefits: मानसून के मौसम में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इस मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी होती हैं. दाद, खाज, खुजली जैसी परेशानियां होती हैं. ऐसे में अगर नहाने के पानी में नीम की पत्तियां डाल दी जाएं तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. नीम स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में कारगार के अलावा कई तरह से उपयोगी है. इससे आंख और बाल की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं इसके फायदे के बारे में.
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, नीम के पानी में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल जैसे गुण पाए जाते हैं. यह त्वचा और बालों से जुड़ी बीमारियों में रामबाण की तरह काम करता है. नीम का पानी बालों के डैंड्रफ को कम करने में काफी मदद करता है. ये बैक्टीरिया की वजह से होने वाली दुर्गंध को दूर करता है और फोड़े-फुंसी, जलन, गर्मी के कारण होने वाले चकत्तों से परेशान लोगों को राहत देता है.
नीम के पत्तों से नहाने के फायदे
1. नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की समस्याओं जैसे कि एक्जिमा, सोरायसिस और मुहांसों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.
2. रोजाना नीम के पत्तों का पानी बालों को मजबूत बनाने और बालों के झड़ने को रोकने में मदद कर सकता है.
3. नीम के पत्तों में एंटीसेप्टिक गुण पाये जाते हैं, जो शरीर की दुर्गंध को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
4. नीम के पत्तों का पानी रोजाना पीने से रक्त शुद्ध होता है और त्वचा की समस्याएं दूर होती हैं.
नीम के पत्तों से नहाने का तरीका
पहले नीम के पत्तों को पानी में उबालें और इस पानी से नहाएं.
आप नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना सकते हैं और इसे अपनी त्वचा पर भी लगा सकते हैं.
नीम के पत्तों को अपने बालों में लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें.