सौंफ और मिश्री होटल के अलावा काफी लोग घर पर भी खाने के बाद लेना पसंद करते है. भोजन के बाद सौंफ खाने से खाना आसानी से पच जाता है. इसके अलावा यह माउथ फ्रेशनर का भी काम करता है. कई बीमारियों के लिए सौंफ रामबाण होता है. वहीं सौंफ में काफी तरह के पोषक तत्व होते है. खाने के बाद अगर आप सौंफ खा रहे हैं इससे सांस की बदबू दूर होती है और पेट के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते है कि इसका पानी भी उतना ही फायदेमंद होता है.
पाचन क्रिया के लिए बेस्ट
सौंफ में कई औषधीय गुण होते हैं और यह पोषक तत्वों का खजाना होता है. इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए यह पेट को ठंडक प्रदान करने वाला होता है. भोजन के बाद सौंफ का सेवन किया जाए तो खाना आसानी से पच जाता है. इससे रिलीज होने वाले एंजाइम्स पाचन क्रिया को तेज बनाते हैं और पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे ब्लोटिंग, गैस, अपच, कब्ज आदि जैसी परेशानियां नहीं होती है. यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करने में मदद करता है. इससे पेट भरा हुआ लगता है और बार बार भूख लगने की भी समस्या नहीं होती है. वेट लॉस करने में भी सौंफ काफी मददगार होता है.
दिल का रखता है ख्याल
सौंफ में पोटेशियम होता है, जो कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इससे आर्टिरीज रिलैक्स होती है और यह दिल से जुड़ी बीमारियों का रिस्क कम करता है.
मजबूत बाल
सौंफ में विटामिन सी होता है. जो कि बालों और स्किन दोनों के लिए बेस्ट होता है.
सौंफ और मिश्री के पानी के फायदे
पाचन में मददगार
सौंफ का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है लेकिन जब आप सौंफ और मिश्री का पानी पीते हैं तो अपच और कब्ज की समस्या कंट्रोल होती है जिससे गट हेल्दी होता है.
वजन कम
सौंफ और मिश्री का पानी पीना उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो अपना वजन कम करना चाहते हैं. यह कॉम्बिनेशन कमजोर मेटाबॉलिज़्म को बेहतर करता है.
बॉडी डिटॉक्स
सौंफ और मिश्री दोनों में डिटॉक्सिंग गुण पाए जाते हैं. ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. इस पानी का नियमित सेवन लीवर के कार्य को बेहतर बनाता है.
ये भी पढे़ें - कैंसर वाली रोटी से सावधान, आपकी ही रसोई में तैयार हो रहा आपकी ही मौत का सामान!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)