DIY Hand Mask: सर्दियों का मौसम आते ही इसका असर हमारी त्वचा पर दिखने लगता है. अक्सर लोगों को हाथों में ड्राईनेस होने की प्रॉब्लम होती है. ऐसे में कई बार लोग कई तरह के लोशन लगाते हैं, लेकिन उन्हें एप्लाई करने के थोड़ी देर बाद फिर से हाथ ड्राई होने लगते हैं. ऐसे आप घर पर ही मास्क बनाकर अपने हाथों पर लगा सकते हैं. ये DIY हैंड मास्क घर पर रखीं चीजों से आसानी से बन जाते हैं. इससे आपके हाथ सॉफ्ट नजर आते हैं. चलिए आपको भी बताते हैं किन चीजों से आप ये हैंड मास्क बना सकती हैं. साथ ही, इसके क्या फायदे होते हैं.
शहद और नारियल तेल हैंड मास्क
सर्दी के मौसम में अगर आप अपने हाथों की ड्राईनेस को कम करना है, तो शहद और नारियल तेल का हैंड मास्क बनाकर लगा सकती हैं. क्योंकि इसमें नेचुरल मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नरम और कोमल बनाने में मदद करते हैं.
इस तरह तैयार करें हैंड मास्क
इसके लिए आपको एक कटोरी लेनी है. इसमें 1 चम्मच शहद डालें.
अब इसमें नारियल तेल को मिक्स करें.
इन दोनों चीजों को मिक्स करके अपने हाथों में 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं.
फिर हल्के हाथों से मसाज करें.
अब गुनगुने पानी से अपने हाथों को साफ करें.
इसे लगाने से आपके हाथ मुलायम और हाइड्रेट हो जाएंगे.
इसे आप रोजाना लगा सकती हैं. इससे आपका बाजार की क्रीम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ओटमील और दूध हैंड मास्क
ओटमील डेड स्किन को हटाने का काम करता है. दूध त्वचा को हाइड्रेट रखता है. इसलिए आप इन दोनों चीजों का हैंड मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं.
हैंड मास्क बनाने का तरीका
इसके लिए आपको 2 चम्मच पीसा हुआ ओटमील चाहिए.
इसमें 2 चम्मच दूध डालें.
इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें.
इसके बाद हाथों में लगाकर मसाज करें.
फिर 20 मिनट बाद पानी से हाथों को साफ करें.
इसे आप रोजाना अपने हाथों पर लगा सकती हैं. इससे स्किन इवन और सॉफ्ट नजर आएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: शरीर में सौ गुना बढ़ जाएगी ताकत, अपनाएं ये फॉर्मूला, नस-नस में दौड़ेगा जोश