अब ऐसे करें असली और नकली बनारसी साड़ी की पहचान, मिनटों में होगी सारी कन्फ्यूजन दूर
असली और नकली बनारसी साड़ी में सिल्क की पहचान चमकदार और मुलायम धागों से होती है. इसके लिए साड़ी के पल्लू के किनारों को देखें. उसे छुने से पता चल जाएगा की साड़ी का मटेरियल कैसा है?
बता दें कि बनारसी साड़ी की पहचान करने के लिए सबसे पहले ये देखें कि उस पर ज्यादा जरी का काम न हुआ हो. साथ ही साड़ी को एक अंगूठी के आर-पार डालकर चेक करें.
किसी भी बनारसी साड़ी को खरीदने से पहले उसे अपने उंगलियों पर रखकर देखें, अगर आपको इसमें गर्माहट महसूस हो तो तो साड़ी असली है.
जब भी बनारसी साड़ी खरीदें तो उसके डिजाइन, पैटर्न और फैब्रिक को पहचानने के अलावा जीआई टैग की जांच जरूर करें.
असली बनारसी साड़ियों में जरी यानी जरदोजी का काम सोने और चांदी के रंग वाले सिल्क के बारीक धागों से होता है.
इसके अलावा ज्यादातर मुगलिया डिजाइन होती है, इसमें अमरू, अंबी, डोमक जैसे मोटिफ्स बनाए जाते हैं.
बनारसी सिल्क की साड़ी रोशनी के हिसाब से रंग बदलती है. इसे अलग-अलग एंगल से देखने पर ये अलग-अलग रंग में दिखाई देती हैं. इससे भी बनारसी साड़ी की पहचान कर सकते हैं. Photo credit social media
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }} और {{ contributors.1.name }}