फिलर को कहें बाय-बाय, आइब्रो को घना बनाने के लिए ये टिप्स अपनाएं

विटामिन्स और न्यूट्रिशन

अपने आहार में प्रोटीन, विटामिन ए, सी, और ई शामिल करें. इससे आपको आइब्रो को घना बनाने में मदद मिलेगी.

मसाज

नियमित रूप से आइब्रो एरिया की हल्की मसाज करें. इससे रक्त संचार बढ़ेगा और बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी.

घरेलू उपाय

नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर आइब्रो पर लगाएं. यह प्राकृतिक तरीका बालों को घना बनाने में सहायक हो सकता है.

आइब्रो पेंसिल या पाउडर

आइब्रो पेंसिल या पाउडर का उपयोग करके पतली आइब्रो को घना और भरपूर दिखाया जा सकता है.

आइब्रो ऑइल या सीरम

आइब्रो को घना बनाने के लिए आप चिकित्सक का परार्मश लेकर आप आइब्रो ऑइल या सीरम कर सकती हैं.