Advertisment

शेविंग करने वाले लड़के जान ले ये फायदे, वरना बाद में पछताना पड़ेगा

कई लड़के दाढ़ी के दिवाने होते है, तो वहीं कहीं लड़को को दाढ़ी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. वो लड़के हर टाइम शेविंग करते हैं. वहीं शेविंग करने के फायदे है तो नुकसान भी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
shaving

शेव करते समय लड़कों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. एक तो जब भी आप शेविंग करें तो हमेशा अच्छा रेजर ही इस्तेमाल करें. इससे आपको स्किन की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं शेविंग करने से मुंहासे और ब्लैकहेड्स भी कम हो जाते हैं. इसके अलावा चेहरे की जमा धूल और गंदगी भी साफ होती है. साथ ही डेड स्किन भी निकल जाती है. 

Advertisment

रोज शेव करने के नुकसान 

रोजाना शेविंग करने से स्किन लाल हो जाती है. साथ ही इससे जलन होती है. 

अगर आपको जल्दी जल्दी शेविंग करनी है तो आप एक दिन छोड़कर एक दिन शेविंग कर सकते हैं. 

वहीं कम धार वाले ब्लेड को स्किन पर ज्यादा दबाने से कट लग जाते है. 

 रोजाना शेविंग करने से हमारे बाल सख्त हो जाते है. साथ ही स्किन में ज्यादा रगड़ लग जाते है. 

शेविंग के लिए अच्छी क्वालिटी का रेजर इस्तेमाल करें. वहीं इससे इनग्रोन हेयर की दिक्कत भी हो सकती है. 

शेविंग करने से पहले ध्यान में रखें ये बात 

अगर आपके बाल पतले हैं, तो सिर्फ हफ्ते में एक ही बार शेव करें. 

शेविंग करने से पहले बालों को गर्म पानी से धो लें. इससे बाल मुलायम हो जाते है. 

Advertisment

वहीं शेविंग करने से पहले हमेशा अच्छी क्रीम लगाएं, ताकि शेविंग करते समय दिक्कत ना हो. 

शेविंग करते समय हमेशा रेजर को बालों की तरफ ही रखें, ताकि उससे जलन कम हो. 

इसके अलावा शेविंग करने के बाद हमेशा फेस को पानी से धोएं और अच्छी क्रीम लगाएं. 

रेजर को कभी भी स्किन पर ज्यादा तेज ना दबाएं, बहुत ही आराम से रेजर का इस्तेमाल करें. 

best fashion tips for boys Grooming Tips grooming tips for boys Fashion tips
Advertisment
Advertisment