Jeet Adani pre wedding: बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के घर शहनाई बजने वाली है. आज से उनके बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी का प्री वैडिंग फंक्शन (jeet adani pre wedding) उदयपुर में हो गया है. झीलों के शहर उदयपुर में प्री वैडिंग फंक्शन 11 दिसंबर तक चलेगा. जीत अडानी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) से शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने बीते साल 12 मार्च में सगाई की थी. प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए उदयपुर के तीन 5 स्टार होटल बुक किए गए हैं जो कि लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास हैं.उदयपुर के इन्हीं होटलों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई थी. अब देखना ये है कि क्या ईशा अंबानी से जीत की प्री-वेडिंग भव्य होगी.
क्या करती हैं दीवा जैमीन शाह
गौतम अडानी की होने वाली बहू दीवा हीरा कारोबारी की बेटी हैं. उनके पिता जैमिन का बिजनेस पूरे देश में फैला हुआ है, और उनकी हीरा कंपनी मुंबई बेस्ड है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीवा बिजनेस और फाइनेंस दोनों की काफी अच्छी नॉलेज रखती हैं. वो अपने पिता के साथ उनके बिजनेस में हेल्प करती हैं. हालांकि दीवा की नेटवर्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना तो तय है कि वो करोड़ों रुपये की मालकिन हैं. दीवा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं.
प्री-वेडिंग समारोह में यहां ठहरेंगे गेस्ट
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले गेस्ट के लिए फाइव स्टार होटल बुक किए गए हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक जीत की शादी में आने वाले गेस्ट उदयविलास होटल में रुकने वाले हैं. वहीं फंक्शन का भी आयोजन किया जाएगा. ये फंक्शन काफी रॉयल होने वाला है जिसमें राजस्थान की शाही परंपराओं और भव्यता का खास ध्यान रखा जाएगा. मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे जिसके लिए उदयपुर के तीन फाइव स्टार होटल बुक किए गए हैं. जिनके नाम हैं- ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदयविलास.
किस-किस की हो चुकी है यहां शादी?
उदयपुर में अभी तक कई बड़े परिवारों की शादियां हो चुकी हैं. यह शहर डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए मशहूर है. यहां ईशा अंबानी के अलावा आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी हुई थी. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी यहीं फेरे लिए थे. अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी के आयोजन के लिए भी चर्चा में है. सिंधु की शादी 22 दिसंबर को यहां आयोजित होनी है. सनी देओल के भतीजे की शादी भी यही हुई थी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें : पिंक साड़ी पहनकर अनुष्का ने लहराया पल्लू, फैंस का दिल हुआ गार्डन-गार्डन