Advertisment

दिवाली के लिए यहां से खरीदें सबसे सस्ते होम डेकोर आइटम, दस-दस रुपये में मिलेंगे सामान

अगर आप किफायती दाम में दिवाली की शॉपिंग करना चाहते हैं. तो ऐसे में हमारी सलाह होगी आप दिल्ली की उन मार्केट में जाकर शॉपिंग करें जहां हर सामान का रेट कम से कम होता है.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2024-10-28 at 3.35.41 PM

cheapest Markets for Diwali shopping

Advertisment

Budget Friendly Home Decor: दीपोत्सव का शुभारंभ 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ हो जाएगी. दिवाली के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. हर कोई अपने घर को सजाने के लिए जमकर डेकोरेशन आइटम की खरीददारी करते हैं. ज्यादतर लोग किफायती दाम में दिवाली की शॉपिंग करना चाहते हैं. ऐसे में हमारी सलाह होगी आप दिल्ली की उन मार्केट (cheapest Markets for Diwali shopping) में जाकर शॉपिंग कर लीजिए, जहां हर सामान का रेट कम से कम होता है. जैसे- जैसे दिवाली नजदीक आएगी. इन मार्केट में भीड़ बढ़ती जाएगी. बता दें, जिन मार्केट में के बारे में हम बताने जा रहे हैं, वो दिल्ली की सबसे बिजी मार्केट (budget friendly Diwali shopping in Delhi) में आती हैं. इसलिए हमारी सलाह है यहां जाने से पहले योजना बना लें, कहां से कौन सा सामान लेना है.  इन बाजारों से शॉपिंग कर आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं. यहां पर कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और होम डेकोर के सामान तक, सभी चीजें काफी ज्यादा सस्ते में मिल सकती हैं. होम डेकोर आइटम की बात करें तो यहां आपको दस-दस रुपये में सामान मिल जाएंगे. 

दिल्ली हाट, आईएनए

अगर आप दिल्ली के लिए सस्ता सामान खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के हाट आईएनए मार्केट जा सकते हैं. ये मार्केट होम डेकोर के सामान के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. यहां आपको शानदार पेटिंग, डेकोरेशन के लिए शोपीस से लेकर एंटीक मेज और कुर्सियां मिल जाएगी. यही नहीं यहां आपको रंगीन लैंप, सुंदर दीये, मिट्टी के बर्तन, लक्ष्मी गणेश की खूबसूरत मूर्तियां मिल जाएगी. बता दें, अगर आप कम कीमत में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो मोलभाव करना न भूलें. दिल्ली हाट हर दिन खुला रहता है और नजदीक मेट्रो स्टेशन आईएनए है.

पहाड़गंज मार्केट, दिल्ली

सस्ती शॉपिंग के लिए पहाड़गंज मार्केट भी बेस्ट रहेगा. दिवाली की सजावट से लेकर सुंदर लाइटों तक, यहां सब कुछ किफायती दाम में मिल जाता है. यदि आप दिवाली के दौरान इस मार्केट में जाते हैं, तो आप देखेंगे कि यहां रोड साइड दुकानदार खूबसूरत लैंप, मिट्टी के बर्तन, सुंदर डिजाइन वाले दीये और सुगंधित मोमबत्तियां बेच रहे हैं. इसके अलावा, इस मार्केट में आपको झुमके, कंगन और बोहेमियन/बोहो डेकोर आइटम्स का शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा. यहां घर के डेकोरेशन की सामान की कीमत 10 रुपये से शुरू हो जाएगी. मार्केट पूरे हफ्ते खुली रहती है. नजदीक मेट्रो स्टेशन रामकृष्ण आश्रम मार्ग है.

चांदनी चौक मार्केट

होम डेकोर आइटम के लिए आप चांदनी चौक मार्केट जा सकते हैं. इसे दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक माना जाता है. धनतेरस के दिन बर्तनों की खरीददारी करने के लिए भी आप चांदनी चौक मार्केट जा सकते हैं. यहां पर मिलने वाले लहंगे, ज्वेलरी और शेरवानी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए भी चांदनी चौक एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके अलावा यहां पर आपको काफी कम पैसों में सर्दियों के कंबल की भी अच्छी खासी वैराएटी देखने को मिलेगी.

जनपथ मार्केट

अगर आप दिवाली के लिए कपड़े और ज्वेलरी की शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप जनपथ मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली में स्थित इस पॉपुलर मार्केट में आपको पेंटिंग्स-हैंडीक्राफ्ट समेत घर को सजाने के लिए भी एक से बढ़कर एक चीज मिल जाएगी.

दरीबा कलां, पुरानी दिल्ली

दरीबा कलां चांदनी चौक से भी आप सस्ते सामान खरीद सकते हैं. दिवाली और धनतेरस के समय, बाजार में काफी भीड़ देखने को मिलती है. आप चाहें को यहां ज्वैलरी की जमकर शॉपिंग कर सकते हैं. यहां रानी हार, चूड़ियां, कड़े, कानों की झुमकिया, नोजपिन, भारी से भारी इयररिंग्स की काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी. यहां तक आपको लक्ष्मी- गणेश जी के चांदी के सिक्के भी मिल जाएंगे. यहां पर आपको 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की ज्वेलरी मिल जाती है. बता दें, ये मार्केट संडे को बंद रहती है और चांदनी चौक नजदीक मेट्रो स्टेशन है.

अट्टा मार्केट, नोएडा

नोएडा वाले लोग सस्ते सामान खरीदने के लिए अट्टा मार्केट जा सकते हैं. यहां आपको लैंप, विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रिक लाइट, सुंदर मोमबत्तियां, सुंदर दीए, लक्ष्मी गणेश की शानदार मूर्तियां और घर को सजाने का सामान आसानी से कम दाम में मिल जाएगा. बता दें, इस मार्केट में शोरूम और दुकानें भी हैं, जहां से आप कपड़ों की भी शॉपिंग कर सकते हैं. यदि आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो दिन के समय इस मार्केट में जाएं. बता दें, इस मार्केट में कुछ भी खरीदने से पहले मोलभाव करें, दुकानदार की ओर से बताई गई कीमत पर कुछ भी न खरीदें. बता दें, ये मार्केट बुधवार को बंद रहती है और नजदीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 16 और नोएडा सेक्टर 18 है.

ताइवान मार्केट, जनपथ

दिवाली पर हैंडीक्राफ्ट आइटम के लिए आप ताइवान मार्केट जा सकते हैं. अगर आप घर को डेकोरेट करना चाहती हैं, तो एक बार जनपथ के ताइवान मार्केट जरूर जाएं. घर को सजाने के लिए आपको काफी ऑप्शन मिलेंगे. बता दें, दिवाली साल का वह समय है जब जनपथ रोड पर यह छोटी सी ताइवान मार्केट डिजाइनर लैंप, मिट्टी के दीयों, रंग बिरंगी लड़ियों और अन्य सजावटी वस्तुओं से भर जाती है.

ये भी पढे़: दिल्ली में पाकिस्तानी सूट का सबसे सस्ता मार्केट, 1000 रुपये में मिलेगा 15 हजार वाला सूट

 

दिवाली 2024 Diwali Shopping Market in Delhi Best Markets in Delhi Street Shopping in Delhi Budget Friendly Home Decor budget friendly Diwali shopping in Delhi
Advertisment
Advertisment