Karwa Chauth 2024 Makeup: हर शादीशुदा महिला की ख्वाहिश होती है कि वो पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले करवाचौथ व्रत पर बाकी महिलाओं से ज्यादा खूबसूरत नजर आए. जिसके लिए वो कई दिन पहले से ही पार्लर में बुकिंग भी करवाकर आ जाती हैं. लेकिन पार्लर की भीड़ और हाई मेकअप चार्ज कई बार उनके होश उड़ाने के लिए काफी होते हैं. कई बार पार्लर में मेकअप कराने के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिलती है. करवा चौथ वाले दिन हर शादीशुदा महिला खूबसूरत दिखना है. इस स्पेशल फेस्टिवल से पहले पहले महिलाएं अपनी ग्रूमिंग पर खूब ध्यान देती हैं. इस बार करवा चौथ पर आप सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड मेकअप कर सकती हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
आप मेकअप करते समय अपनी ऑउटफिट को ध्यान में जरूर रखें. आप जिस तरह का भी मेकअप कर रही हों, वह आउटफिट से मैच खाएं.साथ ही कोशिश करें कि आप अगर लिपस्टिक कलर डार्क लगाना पसंद करती हैं, तो आई मेकअप को सॉफ्ट और मिनिमल ही रखें.
ग्लोसी मेकअप लुक
करवा चौथ पर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं को ग्लॉसी मेकअप कर सकती हैं. इसे क्रिएट करने से पहले आपको अपने बेस को शाइनी रखना होगा. ऐसा करने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. ग्लोसी मेकअप से आपको हैवी फील नहीं होगा. करवा चौथ के लिए ये परफेक्ट मेकअप ऑप्शन है.
रेड मेकअप लुक
ज्यादातर महिलाएं रेड कलर का मेकअप लुक काफी पसंद करती हैं. इसके लिए आप अपने बेस को सिंपल रखें. लेकिन आंखों और लिप्स को थोड़ा बोल्ड लुक दें. इससे आपका लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा. रेड बोल्ड मेकअप लुक के साथआप कोई भी हैवी साड़ी या सूट पहन सकती हैं.
सिंपल आई मेकअप लुक
मेकअप में चेहरे के साथ-साथ आंखों का ध्यान रखना भी जरूरी है.आंखों का आकर्षक बनाने के लिए आप लाइट मेकअप भी कर सकते हैं. आप लाइट आईशैडों कलर लगाएं और इसके बाद फिर पतला आईलाइनर लगाएं. अब आप मस्कारा लगाएं और आपका सिंपल आई मेकअप लुक तैयार है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढे़: karwa chauth 2024 Mehndi Designs: कभी नहीं देखे होंगे मेहंदी के ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन, यहां से करें सेव