Advertisment

वाराणसी में करें इस बार दिवाली सेलिब्रेट, यादगार रहेगा ये ट्रिप, ऐसे बनाएं प्लान

Varanasi Diwali: अगर आप भी अपनों के साथ काशी यानी वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो दिल्ली से 2 दिन के लिए शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
वाराणसी की दिवाली

वाराणसी की दिवाली

Advertisment

Varanasi Diwali: दीपोत्सव आने में चंद दिन ही बचे हुए हैं. इस साल कहीं  31 अक्टूबर को तो कहीं  1 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस साल दीवाली पर लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में आप कहीं भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप भी अपनों के साथ काशी यानी वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो दिल्ली से 2 दिन के लिए शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और मणिकर्णिका घाट पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी एक ऐसा शहर है, जहां सिर्फ देशी नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और दिवाली का महापर्व सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं. गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी देश का एक प्रमुख धार्मिक स्थल भी है.वाराणसी की दीवाली में अगर आप दीवाली सेलिब्रेट करेंगे तो ये ट्रिप आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा.  आइए जानते हैं इसके बारे में. 

दिवाली के लिए दिल्ली से वाराणसी कब पहुंचें? 

दीवाली मनाने के लिए दिल्ली से वाराणसी पहुंचना आसान है. आप दिल्ली से ट्रेन, फ्लाइट या सड़क के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं. दिल्ली से वाराणसी पहुंचना सबसे आसान और सस्ता सफर ट्रेन माना जाता है. इसके लिए रात में ट्रेन पकड़कर सुबह में पहुंच सकते हैं.

सड़क

दिल्ली से वाराणसी सड़क मार्ग होते हुए भी जा सकते हैं, लेकिन इसमें समय भी अधिक लगेगा और पैसे भी अधिक खर्च होंगे. खैर, आप दिल्ली से आगरा होते हुए लखनऊ या कानपुर और फिर वाराणसी पहुंच सकते हैं.

ट्रेन

दिल्ली से वाराणसी के लिए कई ट्रेनें हर दिन चलती हैं. इसके लिए आप ट्रेन संख्या 22436, 12876, 15128, 12392 और 22416 में टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन से आप हजार रुपये के अंदर भी वाराणसी पहुंच सकते हैं.

फ्लाइट

अगर आप दिल्ली से वाराणसी फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो वाराणसी के सबसे पास में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं, जो 20 किमी दूर है.

वाराणसी में रुकने की बेस्ट जगहें (Best Places to stay in varanasi)

वाराणसी में आप होटल गार्डन, राजमहल होटल, होटल वाराणसी पैराडाइस, ग्रीन विला काशी, होटल फोर एलिमेंट के अलावा अन्नुपुराना धर्मशाला, श्री कृष्ण धर्मशाला और रामा तारका आंध्र आश्रम में भी रूम बुक कर सकते हैं. वाराणसी में धर्मशाला या आश्रम में करीब 300-500 रुपये के बीच में रूम बुक कर सकते हैं. 

वाराणसी में दिवाली कहां सेलिब्रेट करें? (Diwali in varanasi places)

वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए लोग सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट और दशाश्वमेध घाट पर पहुंचते हैं. दिवाली के दिन इन जगहों को लाखों दीपों से सजा दिया जाता है. यहां देर रात लेजर लाइट्स शो भी होता है. ऐसे में आप दिवाली के दिन इन जगहों पर पहुंच सकते हैं.

इन जगहों को भी एक्स्प्लोर(Best Places to visit in varanasi)

दिवाली सेलिब्रेट करने के बाद आप दूसरे दिन वाराणसी की अन्य कई शानदार और बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. अस्सी घाट, संकट मोचन हनुमान मंदिर, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, रामनगर फोर्ट, भारत माता मंदिर और आलमगीर मस्जिद जैसे चर्चित स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा गंगा नदी में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Diwali Best Tourist Place 2024: इस दिवाली पर अपने दोस्तों के साथ घूम आएं भारत की इन शानदार जगहों पर

varanasi trip for diwali delhi to varanasi for diwali 2 day varanasi trip for diwali varanasi trip for diwali from delhi irctc varanasi tour package from delhi varanasi tour package for family वाराणसी में दिवाली
Advertisment
Advertisment