Independence Day 2024: करीब 100 साल तक लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली थी. 15 अगस्त 2024 को देश 78वां स्वतंत्रा दिवस मनाएंगा. यह दिन पूरे देश के लिए काफी खास दिन है. इस दिन को हर कोई उसके अनुसार सेलिब्रेट करता है. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त आने में अब बस एक दिन का समय बचा है. इस खास दिन को लेकर लोगों में अभी से ही उमंग देखने को मिल रहा है. वैसे तो इस दिन अलग- अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन बहुत से दफ्तरों और कॉलेजों में इस दिन छुट्टी भी होती है.
गली में करें ध्वजारोहण
आप अपनी गली यानी कॉलोनी में ध्वजारोहण कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर पर या बालकनी में भी ध्वजारोहण कर सकते हैं.
परेड देखें
आप टीवी पर आजादी दिवस की परेड देख सकते हैं. इसके अलावा आप आजादी दिवस की परेड दिखने जा सकते हैं.
पेड़ पौधे लगाएं
इस मौके पर आप देश के लिए कुछ करना चाहते है, तो पेड़ पौधे लगाएं.
ये भी पढ़ें - Independence Day 2024: फिर याद आए देश के वो लाल, जिन्होंने हसंते-हंसते बहाया देश के लिए खून
देशभक्ति फिल्म देखें
आप अपने परिवार के साथ देशभक्ति फिल्म भी देख सकते हैं.
बच्चों को कहानी सुनाएं
आप अपने बच्चों को देशभक्ति कहानी सुना सकते हैं. इससे बच्चे अपने इतिहास के बारे में जानेंगे.