Advertisment

Chanakya Niti: समाज में पुरुषों को छुपा कर रखनी चाहिए ये बातें, नहीं तो उड़ेगा मजाक

चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया कि पुरुषों को कुछ चीजें कभी भी किसी को नहीं बतानी चाहिए. फिर चाहे सामने वाला आपका दोस्त, रिश्तेदार ही क्यों ना हो.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
chnakya niti
Advertisment

आचार्य चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. आचार्य चाणक्य को महान अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ कहा जाता है. वहीं लोगों को अगर कुछ भी दिक्कत होती थी, तो लोग चाणक्य नीति को अपनाते है. वहीं कई लोगों को चाणक्य की बातें कठोर लगती है, जो इंसान को सही और गलत राह बताती है.  आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में निजी जीवन से लेकर नौकरी, व्यापार और रिश्तों से जुड़े सभी पहलुओं पर अपने विचार साझा किए हैं. 

घर से जुड़ी बातें 

पुरुषों को कभी भी घर में हुई लड़ाई या फिर पत्नी के साथ हुए विवाद के बारें में नहीं बताना चाहिए. साथ ही अपनी पत्नी के चरित्र, व्यवहार या आदतों के बारें में कभी भी किसी को मत बताएं. इससे बाद में लोगों के सामने आपका मजाक बन सकता है. 

पैसो से जुड़ी बातें 

पैसा हर इंसान के लिए जरूरी है और पैसे से ही इंसान की इज्ज्त और बेइज्जती होती है. कभी भी अपनी आर्थिक स्थिति के बारें में किसी को भी ना बताएं. वहीं जब लोगों को पता चलता है कि आपके पास पैसा नहीं है, तो वो आपसे दूर हो जाते है. 

अपमान की बात ना बताएं 

अगर किसी ने आपका मजाक बनाया है तो कभी किसी को मत बताएं. इससे आप लोगों के बीच हंसी का पात्र बन सकते हैं. इससे आपका मान सम्मान भी घटता है. अगर किसी ने आपका अपमान किया है तो उसे अपने अंदर ही रखें. 

Chanakya Niti Acharya Chanakya niti Chanakya Niti about life Men Acharya chanakya niti gyan
Advertisment
Advertisment
Advertisment